छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कांग्रेस ने मनाया 'शहीदों को सलाम' दिवस, पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 16 बिहार रेजिमेंट के बीस शहीद जवानों को मौन श्रद्धांजलि दी. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर चीन के खिलाफ अभी तक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

chhattisgarh-congress-pays-tribute-to-martyrs-of-galvan-valley
कांग्रेस ने गलवान घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 27, 2020, 4:16 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 12:06 PM IST

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाया. रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी 'शहीदों को सलाम' दिवस मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता टाउन हाॅल महात्मा गांधी प्रतिमा के पास एकत्रित हुए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 16 बिहार रेजिमेंट के बीस शहीद जवानों को मौन श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस ने मनाया 'शहीदों को सलाम' दिवस

राजधानी रायपुर के टाउन हाॅल स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे की अगुवाई में शहीदों को मौन श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौन प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मास्क भी पहन रखे थे. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि लिखे बैनर मौन प्रदर्शन स्थल पर लगाए गए थे. साथ ही कांग्रेसजन तिरंगा भी हाथों में लिए हुए थे.

कांग्रेस ने गलवान घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नेक पहल: सेना में तैनात जवानों के परिवारवालों को छत्तीसगढ़ सरकार देती है 'जंगी इनाम'

पीएम नरेंद्र मोदी चीन पर उठाए सख्त कदम: कांग्रेस

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 45 वर्षों में भारत की सरहद पर चीन के द्वारा ऐसी कोई गतिविधियां नहीं देखी गई, लेकिन पिछले 7 वर्षों के सीमा पर चीन लगातार गतिविधियां कर रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताों ने कहा भारत की सरहद के अंदर पक्के रोड का निर्माण हो रहा है, साथ ही कई एकड़ जमीन पर कब्जा भी किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के विरोध में अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है. वो कांग्रेस शहीदों की शहादत को बेकार नहीं होने देना चाहती. एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के लिए सेना के साथ खड़ी है.

RTI का आवेदन लेने से इनकार, जनपद CEO पर लगा 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना

कार्यक्रम में विधायक सत्यनारायण शर्मा रहे मौजूद

बता दें कि 'शहीदों को सलाम' दिवस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, पंकज शर्मा ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 27, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details