छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Congress Maun Satyagraha: राहुल गांधी के समर्थन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर जता रही विरोध, भूपेश बघेल समेत दिग्गज नेता शामिल - राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म

Chhattisgarh Congress Maun Satyagraha रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर रही है. मोदी सरनेम केस में राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस विरोध जता रही है.

Chhattisgarh Congress maun satyagraha
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

By

Published : Jul 12, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 4:51 PM IST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस मौन सत्याग्रह में खुद सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के विरोध में यह सत्याग्रह किया जा रहा है. AICC ने राहुल गांधी के लिए समर्थन और एकजुटता दिखाने के लिए यह मौन सत्याग्रह रखा है.

रायपुर के गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह शुरू: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित दिग्गज छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर ऐतिहासिक गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह शुरू किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि 'हम गांधी को मानने वाले लोग हैं, हम न डरेंगे न झुकेंगे.'

तमाम कांग्रेसी नेता सत्याग्रह में हुए शामिल:रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रदेश के तमाम नेता इस सत्याग्रह में शामिल हुए हैं. कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की अयोग्यता के पीछे बीजेपी की घटिया चाल को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नई तरकीबें ढूंढ रही है, क्योंकि मोदी सरकार सच सुनने से घबराती है.

Silent Satyagraha of Congress: राहुल गांधी के समर्थन में आज कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, सीएम समेत तमाम नेता होंगे शामिल
'मोदी सरनेम' मामले में फैसले के बाद वेणुगोपाल ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में दी जाएगी चुनौती
राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी उतरेगी सड़कों पर

फैसले के विरोध में सत्याग्रह का किया था ऐलान: 9 जुलाई को कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने वाले फैसले के विरोध में 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह आयोजित करने का ऐलान किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता 24 मार्च 2023 को रद्द कर दी गई थी.

Last Updated : Jul 12, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details