Chhattisgarh Congress List: सीएम भूपेश ने बताया किस दिन आएगी कांग्रेस की लिस्ट, कहा- इनका कटा टिकट
Chhattisgarh Congress List छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द लिस्ट जारी कर देगी. सीएम भूपेश बघेल ने भी इसकी तारीख का ऐलान कर दिया है. Chhattisgarh Assembly Elections
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. लेकिन प्रदेश की सत्ता में काबिज कांग्रेस अब तक अपने पत्ते नहीं खोल रही है. आम लोगों के साथ विपक्षी पार्टियों को भी कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. अब तक तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली से लौटने के बाद सीएम भूपेश ने इस अटकलों को विराम देते हुए कांग्रेस लिस्ट जारी करने की तारीख बताई.
15 अक्टूबर को कांग्रेस के उम्मीदवारों का ऐलान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि चर्चा और सुझावों के बाद पार्टी के सर्वे को ध्यान में रखते हुए सूची को फाइनल किया गया है. नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस की सूची जारी कर दी जाएगी.
जीतने वालों को ही टिकट: सीएम बघेल ने दावा किया कि उम्मीदवारों की सूची बहुत अच्छी होगी. जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट दिया गया है. महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की कोशिश की गई है. उम्मीदवारों की लिस्ट देरी से जारी करने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि तैयारी पूरी हो गई थी लेकिन पार्टी के कुछ लोगों ने पितृपक्ष में सूची जारी करने से मना किया, इस वजह से लिस्ट जारी नहीं की गई. 15 अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आ जाएगी.
रविशंकर प्रसाद के बयान पर बघेल का तंज: अमित शाह के एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम ने चुटकी ली. उन्होंने कहा अमित शाह का कई बार दौरा कैंसिल हुआ. रायपुर, जगदलपुर का भी दौरा कैंसिल हुआ. आ जाए तब लगेगा कि छत्तीसगढ़ आ गए हैं. वहीं रविशंकर प्रसाद के गोबर घोटाले के आरोप पर सीएम भूपेश ने कहा कि "प्रसाद जी रट लिए हैं. हमने पहले ही कहा है कि 271 करोड़ का गोबर खरीदे हैं. लेकिन वो 1300 करोड़ का आरोप लगा रहे हैं. ऐसा संभव हो सकता है क्या. सीधा बटन दबाते हैं खाते में पैसा जाता है."
अरुण साव पर भूपेश बघेल का बयान: सीएम बघेल ने अरुण साव से छत्तीसगढ़ में ट्रेनें शुरू करवाने की मांग की. उन्होंने कहा साव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद हैं. इसलिए प्रदेश में ट्रेन तो चालू करा ही सकते हैं. सीएम ने कहा आम आदमी को बहुत तकलीफ हो रही है. जनता बहुत परेशान है, उनकी यात्रा काफी खर्चीली हो गई है. उसके बारे में ध्यान देना चाहिए. सांसद होते हुए भी साव बिलासपुर में एक एयरपोर्ट शुरू नहीं कर पाए. बिलासपुर का भला चाहते हैं तो कम से कम एयरपोर्ट, हवाई यात्री हो चाहे रेल यात्री उनकी सुध ले लें.
छत्तीसगढ़ में बघेल ने किया जीत का दावा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी सीएम ने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि साल 2018 में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 65 प्लस का दावा किया था. वो 65 प्लस कांग्रेस के आए. इस बार भी भाजपा का दावा सच होगा. कांग्रेस पार्टी जीतेगी और कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे.