छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के लिए मंथन, चरणदास महंत और उमेश पटेल रेस में आगे, बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक - छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की रेस
Chhattisgarh Congress legislative party meet छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की करारी हार पर पूरी पार्टी में हाहाकार मचा है. छत्तीसगढ़ में हार को लेकर कांग्रेस में रायपुर से दिल्ली तक मंथन का दौर जारी है. बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसमें छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हो सकती है.Who become leader of opposition in Chhattisgarh
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी ने बड़ी पटखनी दी. उसके बाद से कांग्रेस में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. हार को लेकर दिल्ली और रायपुर में मंथन का दौर चला. पूरी कांग्रेस पार्टी में हार के कारणों पर मीटिंग हो रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी कयासों का दौर चल रहा है. बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक दोपहर दो बजे से होगी.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में होगी मीटिंग: बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोपहर दो बजे रायपुर में बुलाई गई है. रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों की मीटिंग होगी. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पूर्व सीएम और पाटन से कांग्रेस के विधायक भूपेश बघेल, सक्ती से कांग्रेस विधायक चरणदास महंत, खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल समेत तमाम नेता मीटिंग में उपस्थित रहेंगे. पीसीसी चीफ दीपक बैज भी इस बड़ी बैठक का हिस्सा होंगे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की रेस: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में इस बार ओबीसी समुदाय के नेता पहली पसंद बताए जा रहे हैं. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक इसमें सक्ती से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम सबसे पहले है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. उसके बाद खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में आगे है. इन सब नेताओं में दलेश्वर साहू का भी नाम तेजी से आगे आ रहा है.
साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कैसा रहा प्रदर्शन: साल 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की बात करे तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कांग्रेस 35 सीटों पर आकर सिमट गई. जबकि उसे साल 2018 के चुनाव में कुल 68 सीटें मिली थी. बीजेपी को साल 2023 के विधानसभा चुनाव में 54 सीटें मिली है. वह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी पार्टी बनकर इस चुनाव में उभरी. भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के नौ मंत्रियों और कई बड़े नेताओं को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. जबकि चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उमेश पटेल और अनिला भेंडिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हैं