Chhattisgarh Congress Election Committee: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनाव समितियों का ऐलान, कोर कमेटी में सीएम और डिप्टी सीएम के नाम - CG Elections 2023
Chhattisgarh Congress Election Committee छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने विभिन्न समितियों का गठन किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा चुनाव के लिए बनी कोर कमेटी की भी कमान संभालेंगी. चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी डॉ चरणदास महंत, अमरजीत भगत को प्रोटोकॉल समिति और रविंद्र चौबे को संचार समिति की जिम्मेदारी दी गई है. CG Elections 2023
रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस मुख्यालय ने समितियों और उनके सदस्यों की सूची भी जारी कर दी है. इनमें कोर कमेटी, चुनाव अभियान समिति, संचार और प्रोटोकॉल कमेटी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कोर कमेटी का गठन: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कोर कमेटी बनाई है. कांग्रेस कोर कमेटी की प्रमुख छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा होंगी. इस कमेटी में कुल सात सदस्य हैं. जिनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी प्रमुख दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ शिव कुमार डहरिया शामिल हैं.
कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख होंगे महंत:कांग्रेस मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में डॉ चरण दास महंत को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया है. इसके साथ ही चुनाव अभियान समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रीयों और कद्दावर नेताओं को भी शामिल किया गया है. जिनमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रवीन्द्र चैबे, मो. अकबर, डॉ शिव कुमार डहरिया, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम, अनिला भेंड़िया, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, गुरु रूद्र कुमार, मोहन मरकाम, उमेश पटेल, संत कुमार नेताम, ज्योत्सना महंत, राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, फूलो देवी नेताम, केटीएस तुलसी, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल शामिल हैं.
इसके साथ चुनाव अभियान समिति में यूडी मिंज, अरूण वोरा, राम कुमार यादव, देवती कर्मा, लखेश्वर बघेल, किस्मत लाल नन्द, कुंवर सिंह निषाद, नंद कुमार साय, छाया वर्मा, पुष्पा देवी सिंह, गंगा पोटाई, पीआर खुटे, धनेश पाटिला, राम पुकार सिंह, गुरूमुख सिंह होरा, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, महंत रामसुंदर दास, इदरीश गांधी, रवि घोष, रामकुमार पटेल, बालम चक्रधारी, संदीप साहू, राम गिडलानी, लोकेश कन्नोजे, लोचन विश्कर्मा, तरूण बिजौर, नन्द कुमार सेन, अल्ताफ अहमद, मलकीत सिंह गैदु, ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, राजेंद्र तिवारी, राम कुमार कश्यप, बालकिशन पाठक, आनंद कुकरेजा, प्रवीण मेश्राम, सुभाष धुप्पड़, पूर्णचन्द्र पाढ़ी (कोको), रुक्मणि कर्म, एमआर निषाद, मो. असलम, कमलेश्वर वर्मा, अंबिका मरकाम, उषा पटेल, शेष राज हरबंस, विभा सिंह, मधु सिंह, सवित्री मंडावी और चित्रकान्त श्रीवास भी शामिल हैं.
कांग्रेस की प्रोटोकॉल कमेटी गठित: कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अमरजीत भगत को प्रोटोकॉल समिति का प्रमुख बनाया है. इस समिति में शिव सिंह ठाकुर को संयोजक और अजय साहू को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा विकास विजय बजाज, लुकेश्वर साहू, सुनील कुकरेजा, गजाला खान, शब्बीर खान, सागर दुल्हानी, दिलीप चौहान, राजेश चौबे, सद्दाम सोलंकी, प्रबजोत सिंह लाडी, मतीन खान, राहुल इन्दौरिया, दानिश रफीक, अरशद अली, प्रगति मोहित बाजपेयी, रेनू मिश्रा, के. सूरज, जयेश तिवारी, उत्कर्ष वर्मा, जीतेन्द्र सिन्हा, मोहम्मद अज़हर और अब्दुल रब को शामिल किया गया है.
कांग्रेस की संचार कमेटी गठित:वहीं संचार समिति की जिम्मेदारी रविंद्र चौबे को दी गई है. इस समिति में संचार समिति राजेश तिवारी और विनोद वर्मा को-कनवेनर की जिम्मेदारी संभालेंगे. सुशील आनंद शुक्ला अब कांग्रेस संचार समिति के समन्वयक का जिम्मा संभालेंगे. इसके साथ साथ इंग्रिड मैक्लोड, आरपी सिंह, जयवर्धन बिस्सा, कृष्ण कुमार मरकाम, नीता लोधी, नितिन भंसाली, हेमन्त ध्रुव, रवि भारद्वाज, रुक्मणि कर्मा, राजेंद्र सिंह परिहार और अनुराग महतो को भी संचार समिति में जगह मिली है.