रायपुर:छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन रायपुर में हुआ. संभागीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीएम भूपेश बघेल के साथ कई बड़े नेता और मंत्री शामिल हुए. इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीट लाने का संदेश दिया गया.
इससे पहले कहां कहां हुआ सम्मेलन:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीट लाने को लेकर कांग्रेस कड़ी मेहनत कर रही है. भेंट मुलाकात के जरिए जनता का मन टटोलने के बाद अब सरकार अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रही है. संभागीय सम्मेलन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है. अब तक बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन हो चुका है. रायपुर में सम्मेलन के बाद सरगुजा में 13 जून को संभागीय सम्मेलन होगा.
दुर्ग के संभागीय सम्मेलन में क्या हुआ: दुर्ग संभाग के 7 जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी चुनाव को लेकर 4 घंटे समीक्षा की गई. 2018 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग संभाग से कांग्रेस को 18 सीटें मिली थी. सम्मेलन में अबकी बार इससे ज्यादा का लक्ष्य तय किया गया.