छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे श्रीराम मंदिर, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू

Swachhata Abhiyan मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार की सुबह रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री साय ने यहां 'मंदिर स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया और हाथों में झाड़ू थामकर श्रीराम मंदिर परिसर में सफाई भी की. Shri Ram Mandir Raipur

Sai took part in swachhata abhiyan
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 12:24 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 2:18 PM IST

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के व्हीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवान श्रीराम और माता जानकी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की. साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'मंदिर स्वच्छता अभियान' में शामिल होकर मंदिर परिसर की साफ सफाई भी की.

पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान: गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में 'मंदिर स्वच्छता अभियान' चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के नासिक स्थित श्री कालाराम मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी मंदिर परिसर में पोछा लगाते हुए नजर आए थे. इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इसका जिक्र कर देशवासियों से अपील किया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के पहले सभी लोग मंदिरों और आस्था केंद्रों की साफ सफाई करें.

प्रदेश में रामोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां: छत्तीसगढ़ में भी 'श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव' धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में आम जनता, मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी से भव्य भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर दौरे पर, तातापानी महोत्सव का करेंगे शुभारंभ
कई सिद्ध मंत्रों से अभिमंत्रित था भगवान श्री राम का धनुष कोदंड
आखिर कैसे स्वच्छता में शिखर से नीचे आ गिरी अम्बिकापुर की रैंकिंग, जानिए वजह
Last Updated : Jan 14, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details