छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बजट में दिखी गोठान की झलक..."गोबर के ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ का भविष्य" लेकर सीएम पहुंचे विधानसभा - cow dung briefcase

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री ने सूबे में पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल कर दी है. खास बात यह रही कि देश में पहली बार गोधन से बने ब्रीफकेस में बजट पेश किया गया.

chhattisgarh cm bhupesh baghel presents budget
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया

By

Published : Mar 9, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 6:15 PM IST

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक बजट पेश किया. अपने बजट में सीएम बघेल ने हर सेक्टर पर धनवर्षा की. मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर दी है. खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री बघेल ने बजट पेश करने के लिए जिस ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया वो चमड़े या जूट का नहीं बल्कि गोबर के बाई प्रोडक्ट से बना है. देश में पहली बार गोधन से बने ब्रीफकेस में बजट पेश किया गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने के लिए इस खास ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया है. इस ब्रीफकेस को गोबर के पाउडर से तैयार किया गया है. महिला स्वसहायता समूह की दीदी नोमिन पाल ने यह ब्रीफकेस बनाया है. छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने बजट के लिए मां लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में गोधन से निर्मित ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया है.

सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया

यह भी पढ़ें : यजुर्वेद के श्लोक से सीएम ने शुरू किया बजट भाषण, कृषि भूमिहीनों को अगले साल से 7000 रुपये की घोषणा

नगर निगम रायपुर के गोकुल धाम गोठान में काम करने वाली "एक पहल" महिला स्वसहायता समूह की दीदियों ने गोबर और अन्य उत्पादों के इस्तेमाल से इस ब्रीफकेस का निर्माण किया है. इसी ब्रीफकेस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस ब्रीफकेस की खासियत ये है कि इसे गोबर पाउडर, चूना पाउडर, मैदा, लकड़ी और ग्वार गम के मिश्रण को परत दर परत लगाकर 10 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया है. बजट के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए इस ब्रीफकेस के हैंडल और कार्नर कोंडागांव शहर के समूह द्वारा बस्तर आर्ट कारीगर से तैयार करवाया गया है.

छत्तीसगढ़ में मान्यता...मां लक्ष्मी का प्रतीक है गोबर
छत्तीसगढ़ में ये मान्यता है कि गोबर मां लक्ष्मी का प्रतीक है. छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहारों में घरों को गोबर से लीपने की परंपरा रही है. इसी से प्रेरणा लेते हुए स्वसहायता समूद की दीदियों ने गोमय ब्रीफकेस का निर्माण किया ताकि मुख्यमंत्री के हाथों इस ब्रीफकेस से छत्तीसगढ़ के हर घर में बजट रूपी लक्ष्मी का प्रवेश हो और छत्तीसगढ़ का हर नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त हो सके.

यह भी पढ़ें : highlits of chhattisgarh budget 2022 : एक क्लिक पर जानिये छत्तीसगढ़ बजट 2022 की प्रमुख घोषणाएं

छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना ने पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि गोबर से कोई सामग्री भी तैयार की जा सकती है. लेकिन गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना के साथ मुख्यमंत्री बघेल ने गोबर को छत्तीसगढ़ की आर्थिक क्रांति के रूप में प्रस्तुत किया है. इसकी तारीफ प्रधानमंत्री और कृषि मामलों की संसदीय समिति भी कर चुकी है. गोधन न्याय की आर्थिक क्रांति से छत्तीसगढ़ में 10591 गौठानों की स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें से 8048 गौठानों का निर्माण पूरा हो चुका है. राज्य के 2800 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं, जहां पशुपालक ग्रामीणों से गोबर खरीदी में स्वयं की पूंजी का निवेश करने लगे हैं.

Last Updated : Mar 9, 2022, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details