रायपुर: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक नीति लेकर आई है, जिस पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021-2030 को 11 जुलाई को जारी किया. जिसके बाद लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. कोई योगी सरकार की नीति का समर्थन कर रहा है, तो कोई विरोध. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यही भाजपा है जिसने 70 के दशक में नसबंदी का विरोध किया था.
'70 के दशक में बीजेपी ने किया था नसबंदी का विरोध'
मुख्यमंत्री बघेल (cm bhupesh baghel) ने कहा कि 70 के दशक में नसबंदी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते तो जनसंख्या इतनी न बढ़ती. भाजपा ने 1977 के चुनाव में नसबंदी को मुद्दा बनाया था, जिससे जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम (population control program) प्रभावित हुआ. आज केवल कानून बना देने से समस्या का हल नहीं होगा. जनजागरण बहुत जरूरी है. गरीब परिवार भी इसका महत्व समझ रहे हैं. केवल राजनीति करने के लिए कानून नहीं बनाना चाहिए. पहले भी नारा था 'हम दो हमारे दो'. ये अभियान और जनजागरण फिर चलाया जाना चाहिए.
'किसानों को कानून की कड़ाई, नौजवानों को रोजगारी की लड़ाई और देश को मोदी की महंगाई मार गई'