रायपुर:छत्तीसगढ़ केमुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों की बैठक ली. बैठक में मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए.
कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए इसके रोकथाम के प्रयास करना बहुत जरूरी है. सभी को कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क सही तरीके से लगाना, दो गज की दूरी रखना और समय-समय पर साबुन से 20 सेंकड तक हाथ धोना शामिल है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसा नहीं करने पर पूर्व निर्धारित दंड देने पर भी अमल किया जाए.