रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से असम दौरे पर रहेंगे. सीएम भूपेश आज शाम 3.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे. यहां से वे असम के लिए रवाना होंगे. असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम बघेल को चुनाव संचालन की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सीएम बघेल असम में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार करेंगे. साथ ही चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हाईकमान ने सीएम भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. असम के लिए रवाना होने से पहले सीएम बघेल सिरपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सीएम बघेल का शेड्यूल
- सीएम बघेल दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2.35 बजे सिरपुर पहुंचेंगे.
- अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी 2021 में होंगे शामिल.
- शाम 3.15 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आएंगे
- यहां से असम के लिए रवाना होंगे.
बड़ी जिम्मेदारी मिली है इसलिए असम जा रहा हूं: CM बघेल
लगातार कर रहे दौरा
असम में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी इस चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. असम विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिलने के बाद से सीएम बघेल भी लगातार असम का दौरा कर रहे. हाल ही में भूपेश बघेल असम के राहा गए थे. यहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था. इस दौरान राष्ट्रगीत के साथ बूथ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया था. सीएम भूपेश बघेल के साथ ही प्रदेश के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को भी असम के प्रभारी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. पार्टी आलाकमान ने युवा चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दी है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय लगातार असम में पैर जमाए हुए हैं. असम बचाओ जनसभा की तैयारियों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. शिवसागर की सभा के बाद कांग्रेस की तैयारियों में तेजी की संभावना जताई गई थी.