रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सीएम के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी मौजूद रहे.
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोएल से सौजन्य मुलाकात की. मुलाकात में सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भारतीय खाद्य निगम में केंद्रीय पूल के तहत खरीदी जाने वाली 24 लाख मीट्रिक टन चावल की लिमिट बढ़ाने की मांग की.
वित्त मंत्री और पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ राज्य से धान की खरीद के मुद्दे पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश ने कहा कि सितंबर माह में केंद्र ने 60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में केंद्रीय पूल में 24 लाख टन और राज्य के पीडीएस के लिए 20 लाख मीट्रिक टन खरीद को ही मंजूरी दी गई. सीएम ने कहा है कि यह निराशाजनक है और वह इस मुद्दे पर अब वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.
मुलाकात निराशाजनक थी-CM
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. सितंबर में केंद्र सरकार ने 60 लाख मिट्रिक टन चावल जमा करने की सहमति दी, लेकिन बाद में 24 लाख मिट्रिक टन चावल जमा करने की अनुमति दी गई. हमने स्टेट पूल में 16 लाख मिट्रिक टन खरीदी करने का अनुरोध किया था. सीएम ने बताया कि पिछले मुलाकात में 60 लाख मिट्रिक टन चावल खरीदने संबंधित आदेश दिखाने की बात केंद्रीय मंत्री ने कही थी. आज की मुलाकात में हमने तमाम दस्तावेज दिखाए हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि इस मुद्दे पर वे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से चर्चा करेंगे. सीएम ने कहा कि वे जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी से इस मामले पर मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि यह मुलाकात निराशाजनक थी.
पीयूष गोयल से मिले बघेल, एफसीआई के तहत अनाज खरीद बढ़ाने की मांग