छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा : बजट सत्र का आज दसवां दिन, सदन में गूंजेंगे ये मुद्दे

रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का आज दसवां दिन है. बालकों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए प्रदेश में कितने बाल विशेष गृह बनाए गए इसका मुद्दा उठाया जा सकता है. किसानों और गौशाला के मुद्दों की भी गूंज विधानसभा में सुनाई दे सकती है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का दसवां दिन

By

Published : Feb 21, 2019, 11:06 AM IST

विधानसभा में निराश्रित, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन का मुद्दा भी आज उठ सकता है. बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में पंजीकृत श्रमिकों का मुद्दा गूंजा. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने वर्तमान सरकार ने पूछा कि श्रम कार्ड के कितने आवेदन लंबित हैं और कब तक बन जाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवाल का जवाब देते हुए श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बताया कि आचार संहिता की वजह से पंजीयन का काम रुका था. आचार संहिता की वजह से 80 हजार 594 प्रकरण लंबित थे, सरकार बनने के बाद ज्यादातर मामले निपटाए जा रहे हैं. अब 2428 आवेदन श्रम कार्ड बनाने लंबित हैं, जल्द बनाये जाएंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल रेत अवैध खनन. पेय जल और ओवरब्रिज निर्माण के मुद्दे की भी गूंज सुनाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details