छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Budget Session 2023: आज विधानसभा के हंगामेदार रहने के आसार, सीएम के विभागों पर चर्चा - सीएम के विभागों पर भी चर्चा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कई महत्वपूरण प्रतिवेदन पटल पर चर्चा के लिए रखें जाएंगे. सीएम भूपेश बघेल भी आज अपने विभाग की तरफ से प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे. सीएम के विभागों पर आज विधानसभा में चर्चा होगी. वहीं प्रश्नकाल में मिलावटी शराब, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होगा.

Chhattisgarh Budget Session 2023
छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2023

By

Published : Mar 16, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 12:09 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र में गुरुवार को कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. आज विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल राज्य विद्युत विनियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा के पटल पर रखेंगे. जिसके बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे रोजगार गारंटी योजना और छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा में रखेंगे. इसके अलावा मंत्री अमरजीत भगत स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में पेश करेंगे.

सीएम के पास हैं ये विभाग:सीएम बघेल के संबंधित विभागों पर भी वित्तीय वर्ष 2023 के लिए अनुदान मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी. सीएम के विभागों में सामान्य प्रशासन, वित्त विभाग, ऊर्जा खनिज, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन जैसे विभाग शामिल हैं. वहीं मंत्री रविंद्र चौबे के पास विधान मंडल, कृषि, पशु पालन, मछली पालन, जल संसाधन, लघु सिंचाई पंचायत एवं ग्रामीण विकास जैसे विभाग हैं. जिनकी भी अनुदान मांग पटल पर रखी जाएगी.

आज भी सदन में हंगामे के असार:विधानसभा कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान आज कई गंभीर सवाल भी पूछे जाएंगे. जिसमें मेडिकल, हायर स्टडीज, छत्तीसगढ़ के सीमेंट प्लांट, सरगुजा में बने उद्योग, राजीव मितान योजना फंडिंग, छत्तीसगढ़ में रोजगार और बेरोजगारी की स्थिती, प्रदेश में मिलावटी शराब का मुद्दा.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Budget Session 2023 गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है छत्तीसगढ़ सरकार: ताम्रध्वज साहू

कल भी विधानसभा में भाजपा विधायकों के आंदोलन का मुद्दा सदन में उठा था. बुधवार को भाजपा ने विधानसभा घेराव करने के लिए निकली थी. जिस वजह से पुलिस ने कई विधायकों को भी रोक दिया था. लेकिन सदन में चर्चा के दौरान गृहमंत्री ने ऐसे किसी भी बात से इन्कार कर दिया था. जिसके बाद भाजपा नेता नाराज हो गए और वे काफी देर तक सदन में हंगामा करते रहे.

Last Updated : Mar 16, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details