मिड डे मील में मिलेट्स को शामिल किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में में मिलेट्स से तैयार भोजन दिए जाएंगे.
CG BREAKING NEWS: मिड डे मील में शामिल होगा मिलेट्स, सीएम बघेल के प्रस्ताव को भारत सरकार से मिली मंजूरी
21:18 February 18
मिड डे मील में शामिल होगा मिलेट्स, सीएम बघेल के प्रस्ताव को भारत सरकार से मिली मंजूरी
18:45 February 18
सीसीएल 2023 के रायपुर में होने वाले सभी मैच किए गए फ्री
रायपुर:सीसीएल 2023 के रायपुर में होने वाले सभी मैचों को फ्री किया गया है. अब सीसीएल 2023 में टिकट या पास की जरूरत नहीं है. फ्री में अब लोग मैच देख सकेंगे. आज के मैच के लिए टिकट और पास को अनिवार्य किया गया था. कल रविवार को होने वाले सभी मैच दर्शक फ्री में देख सकेंगे. केरला स्ट्रीकर्स और तेलगु वरीयर्स के साथ भोजपुरी दबंग और पंजाब द शेर रविवार को आपस में भिड़ेंगे. शहीद वीर नारायाण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग चल रहा है.
18:07 February 18
10 साल की बच्ची के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
धमतरी के सिहावा थाना के घठुला गांव से 10 साल की बच्ची के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने अपहृत बच्ची को भी बरामद कर पालकों को सौंप दिया है.अपहरण के आरोपी को अपहरण, दुष्कर्म और पोक्सो की धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नजीर मोहम्मद खान कांकेर जिले का रहने वाला है. जो वेश बदलकर संतोष बाबा बना और. बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. बच्ची जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने सिहावा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस लगातार तलाशी में जुटी रही. आखिर में आरोपी को बच्ची के साथ भिलाई के उतई चौक से पकड़ लिया गया.
16:47 February 18
CG BREAKING NEWS
कवर्धा के पंडरिया में फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाला आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर आवेदक को नौकरी लगाने और प्रेम जाल में फंसाकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.