सरगुजा में हाथी का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार शाम को एक वन चौकीदार की हाथी के हमले में मौत हो गई. वन अमले और डॉक्टरों की टीम के साथ दवाई को गड्डे में डालने गया था वन चौकीदार तभी हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में बाकी कर्मचारियों ने भागकर जान बचा ली. लेकिन वन चौकीदार भीम हाथी की चपेट में आ गया. हाथी ने वन चौकीदार को सूंड से दबाकर मार डाला.
CG Breaking News: सरगुजा में हाथी का आतंक, हाथी के हमले में एक शख्स की मौत - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज
22:07 January 25
सरगुजा में हाथी का आतंक, हाथी के हमले में एक शख्स की मौत
21:53 January 25
बालोद: लोककला साधक डोमार सिंह कुंवर को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा
बालोद जिले के लाटाबोड गांव के लोक कला साधक डोमार सिंह कुंवर को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू की घोषणा के बाद पूरे बालोद जिले खुशी का माहौल है. डोमार सिंह, जिन्होंने नाचा एवं लोक कला के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार है.
19:29 January 25
रायपुर: कोर्ट ने खनिज विभाग के 2 अधिकारियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
रायपुर कोर्ट ने खनिज विभाग के दो अधिकारियों को 2 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है. खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक को ADJ वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट में पेश किया गया. मामले पर जज ने 27 जनवरी को शाम 4 बजे ईडी की विशेष कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. 27 जनवरी को पहले से गिरफ्तार जमीन कारोबारी दीपेश टांक की भी ईडी रिमांड खत्म हो रही है. उसे भी 27 जनवरी को ईडी कोर्ट में पेश करेगी.
17:55 January 25
बीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की
बीजापुर: बीजापुर में बीते 11 जनवरी 2023 को सुरक्षा बलों और नक्सिलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हवाई हमले का आरोप लगाया था. इस हवाई हमले के लिए मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण ताती हड़मा को मौत के घाट उतार दिया है. बोटेतोंग निवासी ताती हड़मा को मारने के बाद नक्सलियों की तरफ से प्रेस नोट जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली गई है.
16:10 January 25
रायपुर: पठान फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ में हंगामा, हिंदू संगठनों ने फिल्म का किया विरोध
रायपुर: पठान फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ में भी जमकर हंगामा हो रहा है. हिंदू संगठनों ने फिल्म पर विरोध जताया है और सिनेमाघरों में जाकर प्रदर्शन किया है. उनकी मांग है कि टॉकीज से फिल्म को हटाया जाये, जिसके लिए उन्होंने 1 दिन की मोहलत दी है. फिल्म नहीं हटाए जाने पर कल फिर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है.
06:30 January 25
CG Breaking News
छत्तीसगढ़:पहली बार बस्तर में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में बस्तर के लड़ाकों के थर्ड जेंडर कर्मी भी हिस्सा लेंगे. इससे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जाएगा. आईजीपी बस्तर पी सुंदरराज ने यह बात कही.