धमतरी में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां ओडिशा की महिला नक्सली को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के हवाले से यह खबर है. इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. महिला नक्सली का नाम करुणा बताया जा रहा है. महिला नक्सली करुणा मोतियाबिंद का इलाज कराने आई थी. पुलिस ने महिला नक्सली के तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली करुणा ओडिशा के नक्सली नेता संग्राम सिंह की पत्नी है.
Cg Breaking News: धमतरी में महिला नक्सली करुणा गिरफ्तार, सूत्रों के हवाले से खबर - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज
16:44 January 15
धमतरी में महिला नक्सली करुणा गिरफ्तार, सूत्रों के हवाले से खबर
15:59 January 15
एसटी एससी कल्याण समिति संसदीय दल का छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर: ST और SC कल्याण समिति संसदीय दल के 6 सदस्य और 5 अधिकारी रायपुर पहुंचे हैं. दौरे की अध्यक्षता डॉक्टर कीर्ति प्रेमजी भाई सोलंकी कर रहे हैं. रायपुर पहुंचने पर डॉक्टर कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी ने कहा कि एसटी एससी कल्याण के लिए उनका जो अधिकार है उसके बारे में छानबीन करेंगे. अलग अलग संगठनों से चर्चा की जाएगी. राज्य सरकार और सीआरपीएफ के जवानों से मुलाकात करेंगे. एम्स के लोगों से मुलाकात करेंगे. एसटी एससी समुदाय के लोगों को हर संभव संवैधानिक अधिकार दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
इन बिंदुओ पर की जाएगी चर्चा: छत्तीसगढ़ में प्रमुख रूप से दो मुद्दों पर चर्चा होगी. शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य की स्थिति ओवरऑल डेवलपमेंट के बारे में बातचीत की जाएगी. छत्तीसगढ़ में आरक्षण संसोधन विधेयक पर हस्ताक्षर के मुद्दे पर सोलंकी ने कहा कि- कल सरकार के साथ इस मुद्दे पर बैठक होगी उस बैठक में चर्चा होगी.
12:02 January 15
रायपुर: राज्य सरकार के रासुका की अधीसूचना पर बीजेपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस
रायपुर:राज्य सरकार के रासुका की अधीसूचना पर बीजेपी का प्रेस कॉन्फ्रेंस. रमन सिंह का आरोप भूपेश सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून नहीं बल्कि कांग्रेस सुरक्षा कानून है. प्रदेश में आदिवासी का धर्मांतरण हो रहा है, देश में हर दिशा में आंदोलन चल रहे हैं. राज्य सरकार आंदोलन को खत्म करने के लिए रासुका का भय दिखा रही है. बीजेपी की मांग रासुका को वापस भूपेश सरकार वापस लें नहीं तो आगे चलकर हम इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.
09:38 January 15
CG Breaking News
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: विधायक विनय जायसवाल और पूर्व विधायक श्यामबिहारी कब्ड्डी भिड़े. चिरमिरी के डोमनहील में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. फाइनल मैच के पहले विधायक डॉ. विनय जायसवाल और पूर्व विधायक श्यामबिहारी के बीच कबड्डी हुई. दोनों ने जम कर एक दूसरे के साथ खेली कबड्डी. लोगों ने श्यामबिहारी और विनय जायसवाल की कबड्डी का लिया भरपूर आनंद.