नारायणपुर के गोंगला में नक्सलियों ने जियो टावर का किया विरोध का बैनर लगाया है. बैनर में जिओ टावर को बनाने से रोकने बात कही गई है, ऐसा नहीं करने पर ग्राम पंचायत सरपंच और उप सरपंच को जिम्मेदार ठहराया जायेगा. नक्सलियों ने हाथ पैर काट कर सजा देने की चेतावनी दी है. ग्राम पंचायत बावड़ी के आश्रित ग्राम गोटा बेनूर में जिओ टावर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. नेलनार एरिया कमेटी के सचिव ने बैनर जारी किया है.
Breaking News: नारायणपुर: नक्सलियों ने जियो टावर के विरोध में लगाया बैनर, हाथ पैर काटने की दी धमकी - छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
17:11 December 28
नारायणपुर: नक्सलियों ने जियो टावर के विरोध में लगाया बैनर, हाथ पैर काटने की दी धमकी
14:04 December 28
भेंट मुलाकात: सीएम भूपेश बघेल पहुंचे बेमेतरा विधानसभा के ग्राम रांका कठिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बेमेतरा विधानसभा के ग्राम रांका कठिया. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल. आमजन और किसानों से सरकार की योजनाओं को लेकर समीक्षा करेंगे.मुख्यमंत्री के साथ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद हैं. इसके बाद देवरबीजा में आम लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे.
13:35 December 28
आरक्षण मुद्दे पर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा
आरक्षण मुद्दे पर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा कि राजभवन से अब तक दस्तखत नहीं हुए हैं. कई लोग बयान दे रहे हैं. हमने आदिवासियों की मांग पर ही आरक्षण लाया तो अड़चन क्यों आ रही है. अरविंद नेताम और भाजपा ये बताए कि आरक्षण मिलना चाहिए या नहीं. भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए.
आज बच्चों और युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ हो रहा है और इन्हे राजनीति सूझ रही है. कल आदिवासी समाज ने आंदोलन किया. राज्यपाल आदिवासियों की हितैषी बनती हैं तो आखिर मुलाकात क्यों नहीं किया. राज्यपाल को जो जवाब देना था, हमने दे दिया. उनको संतुष्ट नहीं होना है और ना ही बिल को वापस करना है. राष्ट्रपति को भी बिल नहीं भेजना है.
राज्यपाल लागू नहीं करना चाहती हैं. बस अपने पास ही रखना चाहती हैं. बिल वापस करें या राष्ट्रपति को भेजें या अनंत काल तक रख सकती हैं, यही तीन विकल्प उनके पास है. चौथा विकल्प ही नहीं है. Ews को भारत सरकार ने 10 प्रतिशत दिया. हमने क्वांटिफाइबल डाटा के तहत 4 प्रतिशत दिया है तो विधिक सलाहकार को विश्वास नहीं है. जनता के समक्ष सीधे तौर पर विलेन नहीं बनना चाहता था विपक्ष. उन्हें किसी का भला नहीं करना है. राजभवन के पीछे दरवाजे से भाजपा अपना काम कर रही है.
06:33 December 28
chhattisgarh breaking news
चीन में कोरोना से हाहाकार है. बीजिंग के बाद अब शंघाई और अनसन जैसे शहरों में भी हालात बिगड़ने लगे हैं. शंघाई से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे डराने वाला. इधर भारत में ओमीक्रान B.7 को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी पूरी कर ली है. भारत में तीन दिनों से भारत में तीन दिनों से अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की COVID-19 टेस्टिंग हो रही है. 39 कोरना पॉजिटिव मिले हैं.