भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस पार्टी के संगठन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन को कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रुहाब मेमन को उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है. रुहाब भानुप्रतापपुर का ही रहने वाला है.
Breaking News: कांकेर: एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन गिरफ्तार, छात्रा से दुष्कर्म का आरोप - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
17:13 November 17
कांकेर: एनएसयूआई प्रदेश महासचिव रुहाब मेमन गिरफ्तार, छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
15:28 November 17
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: सीएम भूपेश बघेल ने रिकॉर्ड मतों से जीत का किया दावा
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्यशी सावित्री मंडावी के नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "स्वर्गीय मनोज मंडावी ने जो रिकॉर्ड भानुप्रतापपूर में बनाया है, उससे भी अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे." आदिवासी समाज की नाराजगी को लेकर कहा कि "चुनाव लड़ने से किसी को रोका नहीं जा सकता है. यहां तो प्रजातंत्र है. अंतिम में जब नाम वापसी का समय आएगा, तब स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन लड़ेगा,कौन नहीं लड़ेगा." उन्होंने आगे कहा कि "भारतीय जनता पार्टी लगातार सारी उपचुनाव हार रही है. चाहे दंतेवाड़ा का हो या चित्रकूट का या मरवाही खैरागढ़ का. सारे उप चुनाव हार रही है."
14:36 November 17
दुर्ग: डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत, गैर इरातन हत्या का केस दर्ज
दुर्ग में डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरातन हत्या का मामला दर्ज किया. 31 अक्तूबर को इलाज के दौरान बच्चे की सिद्धि विनायक अस्पताल में मौत हुई थी. पुलिस ने 3 डॉक्टर और 4 स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुरानी भिलाई पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
14:34 November 17
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की नामांकन रैली शुरू
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की नामांकन रैली शुरू. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , मोहन मरकाम सहित मंत्रीगण शामिल
14:29 November 17
आदिवासी आरक्षण पर सीएम बघेल, 'सभी को आंदोलन करने का हक, भाजपा गुमराह कर रही'
कांकेर: आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सभी को आंदोलन करने का हक है. भाजपा इस मुद्दे पर गुमराह कर रही है. कांग्रेस सरकार संवैधानिक अधिकार की पक्षधर है. आदिवासी आरक्षण के लिए सरकार विशेष सत्र ला रही है. कांग्रेस सरकार ने पेसा कानून लागू किया. भाजपा ने 15 साल में सिर्फ आदिवासियों को ठगने का काम किया. रमन सरकार में मलेरिया से बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती थी. नक्सली हमले से ज्यादा जवानों की मौत मलेरिया से होती थी.
14:10 November 17
रमन का बड़ा बयान: उपचुनाव में भूपेश सरकार के घमंड को तोड़ना है
कांकेर: भाजपा के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान ''प्रदेश सरकार का कार्यकाल विफल रहा. इस चुनाव में उनके घमंड को तोड़ना है.'' इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बृजमोहन अग्रवाल, सांसद मोहन मंडावी, रामविचार नेताम, नंद कुमार साय भी मौजूद रहे.
14:01 November 17
कांकेर: सीएम भूपेश बघेल नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे
कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे. नरहरदेव स्कूल मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल.
13:57 November 17
कांकेर: नामांकन से पहले चल रही है कांग्रेस की सभा, पहुंचे दिग्गज नेता
कांकेर: नामांकन से पहले कांग्रेस की सभा नरहरदेव स्कूल मैदान में चल रही है. सभा में मंत्री कवासी लखमा, मो. अखबर, अमरजीत भगत, डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रत्याशी सावित्री मंडावी सहित बड़ी संख्या कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं.
13:13 November 17
कांकेर में थोड़ी देर में बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन, पहुंचे रमन, अरुण और नारायण चंदेल
कांकेर: कांकेर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल. भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के नामांकन में रैली में शामिल होंगे. थोड़ी देर में भाजपा कार्यालय से निकलेगी नामांकन रैली होगी और बीजेपी का होगा शक्ति प्रदर्शन
13:09 November 17
एफआईआर दर्ज होने के बाद ऋचा जोगी ने कहा कोर्ट में दूंगी चुनौती
रायपुर: एफआईआर होने के बाद ऋचा जोगी की प्रतिक्रिया सामने आई है. ऋचा जोगी ने कहा झूठे एफआईआर को कोर्ट में चुनौती दूंगी. जोगी जन अधिकार यात्रा की घोषणा के बाद कांग्रेस सरकार घबरा गई है. पहले डॉ. साहब को हुआ था जोगेरिया अब मुख्यमंत्री भी हुए जोगेरिया से ग्रस्त.
11:57 November 17
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: आदिवासी समाज अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया
भानुप्रतापपुर उपचुनाव : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आदिवासी समाज अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया. समाज के और भी लोग पहुंच कर आज नामांकन दाखिल करेंगे. उपचुनाव में आदिवासी समाज की ओर से 48 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर का कहना है कि समाज चुनावी मैदान में कूद चुका है. उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. समाज की ओर से और लोग नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.
11:56 November 17
पैतृक गांव नाथिया पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी
कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी पैतृक गांव नाथियां पहुंची. कैबिनेट मंत्री कावासी लखमा भी मौजूद है. स्व. मनोज मंडावी के गृह परिसर में बने मंदिर में पूजा अर्चना कर रही है. यहां से नामंकन फार्म जमा करने के लिए निकलेंगी.
10:00 November 17
ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली में केस दर्ज
मुंगेली: ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली में अपराध दर्ज किया गया है. जिसमें एल आर कुर्रे प्रार्थी हैं. सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि रिचा रूपाली साधु द्वारा अवैध रूप से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र तैयार कर उपयोग में लाया गया. इसमें सामाजिक प्रस्थिति प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध क्रमांक 651 दर्ज किया गया है. जून 2021 को उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के गोंड अनुसूचित जनजाति के स्थाई प्रमाण पत्र को निरस्त किया था. डीडी सिंह उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति के अध्यक्ष थे.
06:24 November 17
chhattisgarh breaking news
कांकेर: भानुप्रतापुर में होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की तरफ से जहांस्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावीको उम्मीदवार बनाया गया है, तो वहीं भाजपा की तरफ से ब्रह्मानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है. भानुप्रतापुर उपचुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है और आज दोनों ही प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आज कांकेर कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान वे 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगी. सावित्री मंडावी की नामांकन रैली में CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.