रायपुर: ईडी मामले में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई और कारोबारी लक्ष्मीकांत, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी को 12 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. 23 नवंबर तक जेल में रहेंगे सभी. कोर्ट ने नहीं दी जमानत
Breaking News: ईडी मामले में समीर विश्नोई और तीन कारोबारियों को 12 दिन की न्यायिक रिमांड - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
18:59 November 11
ईडी मामले में समीर विश्नोई और तीन कारोबारियों को 12 दिन की न्यायिक रिमांड
14:01 November 11
बिलासपुर में बीजेपी की महतारी हुंकार रैली शुरू
बिलासपुर: बिलासपुर में बीजेपी की महतारी हुंकार रैली शुरू हो गई है. इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित कर रही है. स्मृति ईरानी ने बीजेपी की रथ पर सवार होकर महिलाओं का अभिवादन स्वीकार किया और महिलाओं के खिलाफ कांग्रेस सरकार में अत्याचार का आरोप लगाया है. इस रैली में करीब 15 हजार महिलाएं शामिल हुईं हैं. छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर यह रैली बीजेपी की तरफ से बुलाई गई है. स्मृति ईरानी अब नेहरू चौक में एक सभा को संबोधित करेंगी.
12:47 November 11
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं बिलासपुर, महतारी हुंकार रैली में होंगी शामिल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं बिलासपुर. छत्तीसगढ़ भवन में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर से सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंची हैं. वे प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित महतारी हुंकार रैली में शामिल होंगी. लगभग 1:30 बजे मातारी हुंकार रैली जगमाल चौक के पटेल मैदान से शुरू होगी. यह रैली जगमाल चौक, गांधी चौक, कोतवाली चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक होते हुए नेहरू चौक पर पहुंचेगी और यहां आम सभा का आयोजन होगा. आम सभा में मुख्य वक्ता के रूप में स्मृति ईरानी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हुंकार भरेंगी.
11:38 November 11
कांकेर के अन्तागढ़ में ट्रक बेकाबू होकर पेड़ से टकराई
कांकेर: कांकेर जिले के अन्तागढ़ में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. केबिन में फंसा परिचालक बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला पाया. भानुप्रतापपुर से नारायणपुर जिला मुख्यालय की ओर ट्रक जा रहा था. अंतागढ़ पुलिस मौके पर परिचालक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अंतागढ़ अस्पताल ले जाया गया. थाना अंतागढ़ क्षेत्र का मामला है.
11:38 November 11
कांकेर: बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराया, एक की मौत
कांकेर जिले के अन्तागढ़ में ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. केबिन में फंसा परिचालक बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका बाहर, हुई दर्दनाक मौत.भानुप्रतापपुर से नारायणपुर जिला मुख्यालय की ओर जा रहा था ट्रक .सुबह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया.अंतागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिचालक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अंतागढ़ अस्पताल ले गई. पोस्टमार्टम की तैयारी. थाना अंतागढ़ क्षेत्र का मामला है.
10:16 November 11
सीएम बघेल आज जांजगीर चांपा दौरे पर रहेंगे
जांजगीर चांपा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा जिला के प्रवास पर रहेंगे. जांजगीर चांपा विधान सभा के सेमरा और सिवनी गांव में भेंट मुलाकात करेंगे. भेंट मुलाकात के बाद सिवनी गांव में ग्रामीण के घर भोजन करेंगे. फिर शाम को सिवनी गांव में भेंट मुलाकात करेंगे. जांजगीर सर्किट हाउस में सामाजिक लोगों से मुलाकात करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद 12 नवंबर की सुबह समीक्षा बैठक लेंगे और प्रेस से भी करेंगे चर्चा.
09:13 November 11
बिलासपुर रवाना हुई केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी
रायपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर पहुंची. रायपुर एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हुई. केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी मीडिया से दूरी बनाई है. थोड़ी देर बाद बिलासपुर के लिए रवाना होंगी. बिलासपुर में आयोजित महतारी हुंकार रैली में शामिल होगी.
08:12 November 11
सूरजपुर में देर रात कॉफी हाउस में लगी भीषण आग
सूरजपुर: सूरजपुर के फेमस कॉफी हाउसमें भीषण आग लग गई. इस कॉन्प्लेक्स में होटल और महासेल दोनों संचालित थे और जिसमें अचानक रात 11 बजे आग लग गई. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लगभग 90 फीसदी यह कॉफी हाउस होटल जल चुका है. फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रही. आग बुझाने की कोशिश में जुटी रही. इसमें किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं मिली है.
06:35 November 11
chhattisgarh breaking news:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दक्षिण भारत के चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे (PM Modi to visit four south state). पीएम यहां हजारों करोड़ की परियोजनाएं समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को तेलंगाना में उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे.