कवर्धा में छापा मारने गए आबकारी और पुलिस विभाग की टीम से ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट में आबकारी उप निरीक्षक समेत पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. गांव में नदी किनारे भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब बनाने की थी सूचना पुलिस को मिली थी. महुआ शराब नष्ट करने से नराज लोगों ने पुलिस से मारपीट किया. जिसके बाद सभी पुलिसकर्मी और आबकारी अधिकारियों ने भाग कर जान बचाई. सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के भेंड्रा नवागांव की घटना है.
Breaking News: कवर्धा: छापा मारने गए आबकारी और पुलिस की टीम से ग्रामीणों ने की मारपीट
17:53 December 29
कवर्धा: छापा मारने गए आबकारी और पुलिस की टीम से ग्रामीणों ने की मारपीट
11:46 December 29
मरकाम ने समाज प्रमुखों को आरक्षण पर आयोजित रैली में शामिल होने पत्र लिखा
रायपुर ब्रेकिंग: प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश के सभी समाज प्रमुखों को पत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से आरक्षण पर आयोजित रैली में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है. मरकाम ने भेजे आमंत्रण में आरक्षण के पक्ष में सभी समाज से मांगा समर्थन. कहा प्रदेश वासियों के हित में कांग्रेस की तरफ से निकाली जा रही जन अधिकार रैली में आप सब आमंत्रित है. मरकाम ने भेजे पत्र में जानकारी दी की वे 31 जनवरी को राजीव भवन में दिन भर उपस्थित रहेंगे. मरकाम ने सभी समाज प्रमुखों से आग्रह किया की वे सभी चर्चा के लिए सादर आमंत्रित है
11:21 December 29
ECI ने बनाई मल्टी कंस्टीट्यूएंसी रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने प्रोटोटाइप मल्टी-कंस्टीट्यूएंसी रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) विकसित की है, जो एक रिमोट पोलिंग बूथ से कई निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकती है. इससे प्रवासी मतदाताओं को मतदान करने के लिए अपने गृह राज्यों में वापस जाने की जरूरत नहीं है. ईसीआई ने 16 जनवरी 2023 को सभी राजनीतिक दलों को बहु-निर्वाचन क्षेत्र आरवीएम के कामकाज को प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया. विभिन्न हितधारकों से फीडबैक और प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के आधार पर, आयोग दूरस्थ मतदान पद्धति को लागू करने की प्रक्रिया को उचित रूप से आगे बढ़ाएगा: ईसीआई
09:17 December 29
कंबोडिया के होटल कसीनो में आग लगने से 10 की मौत
एएफपी ने पुलिस के हवाले से बताया कि कंबोडिया के होटल कसीनो में आग लगने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए. Cambodia hotel casino fire
07:09 December 29
सीएम भूपेश आज नवागढ़ में करेंगे भेंट मुलाकात
भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत 29 दिसंबर को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी और नांदघाट में आमजनता से भेंट-मुलाकात कर उनके समस्याओं और आवेदनों का निदान करेंगे. साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक लेंगे.
06:20 December 29
breaking news
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आज.दस सूत्रीय मांगों को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे धरना प्रदर्शन में शामिल. पेंड्रा के विद्या नगर में करेंगे धरना प्रदर्शन.