छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Breaking News: बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर रायपुर में जश्न

breaking news
बड़ी खबर

By

Published : Dec 17, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 5:28 PM IST

17:27 December 17

बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर रायपुर में जश्न

बघेल सरकार के चार साल पूरे होने पर रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जश्न का आयोजन किया गया. आतिशबाजी कर लोगों को मिठाइयां बांटी गई.

17:14 December 17

गरियाबंद में करंट लगने से दो बच्चों की मौत

गरियाबंद में करंट लगने से दो बच्चों की मौत हुई है. खेत में खेलते समय बच्चों को करंट लगा. बताया जा रहा है कि खेत के फेंसिंग तार में करंट फैल गया था. गरियाबंद के जोबा इलाके की घटना है. मृतक बच्चे रिश्ते में चचरे भाई हैं. दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

16:42 December 17

रायपुर में बीजेपी की विधि प्रकोष्ठ कार्यसमिति की बैठक खत्म

रायपुर में बीजेपी की विधि प्रकोष्ठ कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने बैठक खत्म होने के बाद बयान दिया है कि हमारे विधि प्रकोष्ठ के नेता छत्तीसगढ़ में फैले हुए हैं. कांग्रेस शासनकाल में बीजेपी के हजारों कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं. धारा 40 का उपयोग कर सरपंचों को पद से बर्खास्त किया जा रहा है. बीजेपी अधिवक्ता परिषद उनकी मदद के लिए खड़ा होता है. बैठक में विधि प्रकोष्ठ द्वारा इन सभी चीजों से निपटने के लिए कार्य योजना बनाई गई है

16:38 December 17

रायपुर में आठ साल के बच्चे की लाश मिली, कीचड़ में सना था शव

रायपुर में आठ साल के बच्चे की लाश झाड़ियों में मिली है. यह पूरी घटना आरंग थाना क्षेत्र के भानसोज इलाके की है. लाश कीचड़ में सनी हुई थी. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. बच्चे का नाम रुपेंद्र निर्मलकर है. घटनास्थल पर आलाधिकारी पहुंच गए हैं. बच्चे की बॉडी को कीचड़ से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

14:57 December 17

न्यू ईयर पार्टी के लिए रायपुर में गाइडलाइन जारी, रात 12.30 बजे के बाद नहीं होगी पार्टी

रायपुर:न्यू ईयर पार्टी के लिए रायपुर में गाइडलाइन जारी कर दी गई है. गाइडलाइन के मुताबिक रात 12:30 बजे के बाद सभी पार्टियों पर पाबंदी रहेगी. न्यू ईयर की पार्टी में शहर के कई इलाकों में डिस्को डांस कैसे आयोजन भी किए जाते हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि नए साल के मौके पर कोलाहल अधिनियम का पूर्ण तरह से पालन किया जाए. यदि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होगी तो ऐसे में सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही कार्यक्रम आयोजन स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा.

11:27 December 17

भिलाई: खुर्सीपार में डायरिया से 16 लोग पीड़ित

भिलाई ब्रेकिंग: डायरिया ने खुर्सीपार क्षेत्र में दी दस्तक. 2 दिनों के भीतर डायरिया से 16 लोग हुए पीड़ित. 7 मरीज अस्पताल में भर्ती. 9 का चल रहा है घर पर इलाज. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर कर रही है सर्वे. इसके पूर्व भिलाई के कैंप क्षेत्र में फैला था डायरिया. 2 लोगों की मौत के साथ 500 लोग डायरिया से हुए थे प्रभावित

10:53 December 17

दुर्ग: बारातियों पर चाकू से हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग ब्रेकिंग:बारातियों पर चाकू से हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार. मामूली विवाद में स्थानीय युवकों ने डांस कर रहे बारातियों पर चाकू से किया था हमला. हमले में 6 बाराती हुए घायल.3 गंभीर रूप से घायलों को रायपुर किया गया है रेफर. पकड़े गए आरोपियों में जितेन्द्र सोनी, प्रदुमन वर्मा,टामेश्वर निर्मलकर,नोहर साहू शामिल, मोहन नगर पुलिस की कार्रवाई.

07:45 December 17

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में करोड़ों के भूमिपूजन और विकासकार्यों की सौगात

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के आज 4 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर आधारित फिल्म लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही 3396.75 लाख रुपये लागत के आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे. इसमें 30 करोड़ 13 लाख 73 हजार रुपये की लागत के 12 कार्यों का भूमिपूजन और 3 करोड़ 83 लाख 2 हजार रुपये के दो विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

06:35 December 17

breaking news

दुर्ग:-बारात में आये 6 युवकों पर चाकू से हमला, 5 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल किया भर्ती. गंभीर रूप से घायल एक युवक को रायपुर किया रेफर. डोंगरगढ़ से शक्ति नगर दुर्ग आई हुई थी बारात. अज्ञात युवकों ने दिया घटना को अंजाम. घटना के बाद आरोपी फरार. मोहन नगर थाना पुलिस जांच में जुटी.

Last Updated : Dec 17, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details