छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Breaking News: कांग्रेस और अन्य दल के नेता बीजेपी में हुए शामिल, संगीता केतन शाह भी बीजेपी से जुड़ीं - chhattisgarh today big news

breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Mar 14, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:24 PM IST

19:23 March 14

कांग्रेस और अन्य दल के नेता बीजेपी में हुए शामिल

कांग्रेस और अन्य दल के नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. संगीता केतन साह, अब्राहम तिर्की और गोपेश साहू सैकड़ों लोगों के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति में इन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. करीब 126 लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं

15:38 March 14

बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, वाहनों को किया आग के हवाले

बीजापुर के कोड़ेपाल में नक्सलियों ने रेत भरने गई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है.

14:59 March 14

कांकेर: लापता परिवार मामले में खुलासा, बीमा की राशि प्राप्त करने स्वयं रची थी साजिश

कांकेर: रहस्यमयी तरीके से लापता परिवार मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. परिवारवालों ने बीमा की राशि प्राप्त करने के लिए स्वयं साजिश रची थी. कार सहित परिवार को जलाकर मारने की साजिश कर बीमा की 72 लाख रुपये राशि पाना चाहते थे. कार को पेड़ से टकराकर पेट्रोल डाल कर आग लगाई थी. ज्चिसके बाद चारामा से बस पकड़ परिवार फरार हो गया. इस दौरान परिवार इलाहाबाद, पटना, गोवाहाटी में घूम रहा था. ऑनलाइन अखबारों को पढ़ जानकारी लेते रहते थे. परिवार को लगा कि पुलिस उन्हें जीवित मान रही है, तो पखांजुर अपने घर वापस लौटे. लेकिन सूचना पर पुलिस ने परिवार को पकड़ा लिया है.

13:25 March 14

BREAKING NEWS

कांकेर ब्रेकिंग - मड़पा गांव के ग्रामीणों को बीट गार्ड की शिकायत करना पड़ा महंगा. बीट गार्ड द्वारा धमकाने व पेड़ काटने को लेकर की गई थी शिकायत. बीट गार्ड ने मड़पा गांव के गायता से की मारपीट. सुबह तालबेडा और मड़पा गांव की हो रही थी बैठक. बैठक में सामुदायिक वन संसाधन के तहत मिले अधिकार पत्र को लेकर हो रही थी बैठक. ग्रामीणों के बीच शिकायत किये जाने की बात को लेकर गायता से की मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details