रायपुर: स्कूली छात्रा ने 6 मंजिला निर्माणधीन ईमारात से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है. फिलहाल खुदखुशी का कारण अज्ञात है. आसपास ने लोगों ने छात्रा को कूदने से रोकने की कशिश की, लेकिन लोगों के आवाज देने के बाद भीछात्रा नहीं रुकी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई है. पूरा मामला बोरियाखुर्द की है. बॉडी को पोस्टमाटम के लिए मेहकहारा लाया गया है. टिकरापारा थाना क्षेत्र का मामला है.
Chhattisgarh Breaking News रायपुर: स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी, 6 मंजिला निर्माणधीन ईमारात से लगाई छलांग - छत्तीसगढ़ की ताजा खबर
17:33 February 27
रायपुर: स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी, 6 मंजिला निर्माणधीन ईमारात से लगाई छलांग
13:27 February 27
धमतरी के परेवाडीह में ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
धमतरी ब्रेकिंग: परेवाडीह के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे कलेक्ट्रेट. 11 ट्रैक्टर और बाइक से पहुंचे ग्रामीण, कलेक्ट्रेट का किया घेराव. गांव में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने के प्रस्ताव का कर रहे विरोध. ग्रामीणों ने कहा गांव में कॉलेज खोलने से गांव में नहीं बचेगी जमीन. निस्तारी के लिए जमीन पर बनने वाली है उद्यानिकी महाविद्यालय.
12:27 February 27
breaking news
रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी रायपुर के सिवनी गांव में पति पत्नी का फांसी पर लटका शव मिला. सामूहिक खुदकुशी की आशंका. पत्नी मीनाक्षी का किचन में, पति नंदू नवरंग का घर में बेडरूम में फांसी पर लटका शव मिला. मौके से नहीं मिला सुसाइडल नोट, मुजगहन थाना पुलिस मौके पर पहुंची.