छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Breaking News रायपुर: एम्स के इंजीनियरिंग विभाग के हेड पर दुष्कर्म का आरोप - IED ब्लास्ट में हेड कॉन्सटेबल शहीद

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Feb 26, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 3:02 PM IST

15:00 February 26

रायपुर: एम्स के इंजीनियरिंग विभाग के हेड पर दुष्कर्म का आरोप

रायपुर ब्रेकिंगः एम्स के इंजीनियरिंग विभाग के हेड लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश सिंह पर दुष्कर्म का मामला दर्ज. एम्स की महिला क्लर्क से दुष्कर्म का आरोप. महिला ने एम्स समिति में की थी शिकायत. आंतरिक जांच रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला किया दर्ज. आरोपी ने कोल्ड्रिंक्स में शराब मिलाकर महिला को पिलाई. उसके बाद क्लर्क की आबरू लूटी. कबीर नगर थाना क्षेत्र का मामला.

11:42 February 26

नारायणपुर में जवान शहीद के मामले में भाजपा ने भूपेश बघेल पर कसा तंज

रायपुर: भाजपा प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों पर लगातार दूसरा ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. 1 सप्ताह में 8 जवानों की जान जाने पर जताया दुख. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की असंवेदनशीलता पर उठाए सवाल. 19 फरवरी- बीजापुर में जवान की हत्या. 20 फरवरी- राजनांदगांव में 2 जवान शहीद. 25 फरवरी- सुकमा में 3 जवान शहीद. 25 फरवरी- कांकेर में जवान की हत्या. 26 फरवरी 2023 नारायणपुर में 1 जवान शहीद. 1सप्ताह में देश ने 8 वीर जवान खो दिये हैं. @bhueshbaghel जी @RahulGandhi जी की सेवा में व्यस्त है."

09:50 February 26

नारायणपुर: ओरछा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में हेड कॉन्सटेबल शहीद

नारायणपुर ब्रेकिंग: ओरछा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट. जिसमें 1 जवान शहीद. शहीद जवान का नाम संजय लकड़ा. 16वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर था पदस्थ. इलाके में सर्चिंग तेज.

08:22 February 26

BREAKING NEWS

विश्व प्रसिद्ध फागुन मड़ाई की आज से शुरुआत. बस्तर की संस्कृति और परंपरा के अनुसार कलश स्थापना के साथ शुरू होगा फागुन मड़ई. दंतेवाड़ा ग्राम के 365 देवी देवता सम्मिलित होंगे और विधि विधान से मां दंतेश्वरी मंदिर से नारायण मंदिर तक माता को पालकी में ले जाएंगे.

Last Updated : Feb 26, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details