दंतेवाड़ा बैंकिंग आश्रम में आठवीं के विद्यार्थी ने फांसी लगाई. कुआंकोन्डा थाना क्षेत्र बुरगुम ग्राम की घटना. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है.
CG Breaking News: दंतेवाड़ा बैंकिंग आश्रम में आठवीं के विद्यार्थी ने लगाई फांसी - chhattisgarh today big news
19:11 February 16
दंतेवाड़ा बैंकिंग आश्रम में आठवीं के विद्यार्थी ने लगाई फांसी
15:22 February 16
हाईकोर्ट में रायपुर चौपाटी मामले में दायर याचिका पर हुई सुनवाई
बिलासपुर: रायपुर चौपाटी मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. Hc ने राज्य सरकार, कलेक्टर रायपुर, नगर-निगम रायपुर और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और ठेकेदार को भी नोटिस जारी हुआ है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने लगाई है जनहित याचिका. मास्टर प्लान का उल्लंघन कर एजुकेशन हब के पास चौपाटी निर्माण के विरूद्ध लगाई गई है पीआईएल. याचिका में कहा गया- चौपाटी निर्माण से यहां असामाजिक तत्वों का होगा जमावड़ा. जस्टिस राधाकृष्ण अग्रवाल और जस्टिस एस के अग्रवाल की डिवीजन बेंच में चल रही है मामले की सुनवाई.
15:12 February 16
बस्तर में नेता की हत्या के विरोध में भाजपा आईजी कार्यालय का घेराव करेंगे
बस्तर: नक्सली बीजेपी नेता की हत्या कर रही है. इसके विरोध में भाजपा नेता कुछ देर में आईजी कार्यालय का घेराव करेंगे. आईजी ऑफिस को छावनी में बदल दिया गया है. 100 से अधिक सुरक्षा बल तैनात किया गया है. भाजपा के एक दिवसीय प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बस्तर प्रभारी संतोष पांडे, प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी समेत कई दिग्गज नेता शामलि है.
12:44 February 16
रायपुर: बच्चे को टैंकर ने रौंदा. मौके पर ही बच्चे की मौत
रायपुर: बच्चे को टैंकर ने रौंदा. मौके पर ही बच्चे की मौत. आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम किया. टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चक्के के बीच मासूम फंस गया था. घर के बाहर साइकिल चला रहा था मासूम, इसी दौरान हादसा हुआ. यह तिल्दा थाना क्षेत्र की घटना है.
11:03 February 16
छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक ने NIA को पत्र लिखकर बस्तर में हुई हत्याओं की जांच की मांग की
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने लिखा एनआईए को पत्र. एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधि की हत्या की जांच की मांग की. पत्र में "माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में है. नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को बना रहे निशाना. केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली." का जिक्र किया.
10:49 February 16
राजनांदगांव: हॉकी फाइनल मैच आज, सीएम भूपेश होंगे शामिल
राजनांदगांव ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रहेंगे जिले के एक दिवसीय प्रवास पर. हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह में करेंगे शिरकत. चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया के 4309 निवेशकों को 2 करोड़ 84 लाख 20 हजार रुपए के चेक का करेंगे वितरण. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 4 करोड़ 70 लाख 47 हजार 988 रूपए का चेक बांटेंगे.
09:51 February 16
breaking news
जगदलपुर ब्रेकिंग: बस्तर संभाग में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी का धरना. जगदलपुर में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का आज है घेराव, बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में रैली निकालकर आईजी कार्यालय का भाजपा करेगी घेराव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव इस विरोध प्रदर्शन का करेंगे नेतृत्व, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता इस घेराव में होगे शामिल.