छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Breaking News: कवर्धा में विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान अस्पताल से फरार - world breaking news

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Nov 10, 2022, 7:06 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 10:31 PM IST

19:49 November 10

कवर्धा में विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान अस्पताल से फरार

कवर्धा में एक विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है. तबियत खराब होने और कमजोरी बताने पर जेल से कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. फरार आरोपी 376 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ था. आरोपी को पुलिस ने सारंगपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था.

18:29 November 10

नान घोटाले में IAS अनिल टुटेजा ने रमन सिंह को लिखा पत्र

नान घोटाले में आईएएस अनिल टुटेजा ने रमन सिंह को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अपने ऊपर हो रही कार्रवाई का जिक्र किया है. आपकी सरकार ने मेरे कार्यकाल में अमानक चावल संग्रहण और 5 करोड़ के नुकसान के ईसीबी के मुख्य आरोपों को खारिज किया था और मुझे क्लीन चिट दी थी. इसके बावजूद जिन आरोपों को आपके सरकार द्वारा निराधार तथा काल्पनिक बताया गया, उन्हीं आरोपों के आधार पर ट्रायल का सामना करने को विवश हूं. मीडिया में लगातार आप मुझे नान का आरोपी बताते हो, मेरे ऊपर घोटालों का आरोप लगाते है. जो काल्पनिक और सिर्फ राजनीति से प्रेरित है. आज भी ऐसे आरोपों के ट्रायल का सामना कर रहा हूं, जिनमें आरोप था ही नहीं. आप के कार्यकाल के दौरान 2015 में संयुक्त सचिव था और आज भी दुर्भाग्य देखिए मैं उसी पद पर कार्यरत हूं. मुझसे 4 जूनियर अधिकारी भी सचिव के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं. वर्तमान सरकार पर मेरे विरुद्ध कार्यवाही ना करने, संरक्षण प्रदान करने तथा महत्वपूर्ण पद देने जैसे निराधार आरोप लगाने बंद करने का कष्ट करें. पूर्व में ही मैं अत्याधिक प्रताड़ना और अन्याय का शिकार हो चुका हूं.

17:41 November 10

रायपुर: मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले के आरोपियों की रिमांड बढ़ी

रायपुर कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में सुनवाई करते हुए आरोपियों की रिमांड एक दिन के लिए बढ़ा दिया है. कोर्ट ने सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी की ज्यूडिशियल रिमांड 1 दिन बढ़ी है. कोर्ट ने ईडी को जवाब पेश करने एक दिन का समय दिया है. कल कोर्ट में फिर चारों आरोपी पेश होंगे.

16:31 November 10

T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की करारी हार

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की करारी हार हो गई है. इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से रौंद दिया है.

15:56 November 10

भिलाई में सिंगर की हत्या मामले में तीन फरार आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में सिंगर की निर्मम हत्या के मामले में तीन फरार आरोपी के पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामल में 10 आरोपियों ने मिलकर 17 अक्टूबर को सिंगर की पीट पीटकर हत्या की थी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े करके बोरी में भरकर नदी में बहा दिया था. गैंग ने डेढ़ लाख के लेनदेन और गिरवी रखी स्कूटी को लेकर सिंगर की हत्या की थी.

15:30 November 10

मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी

रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में गुरूवार को तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. मामले में तीनों आरोपियों की 14 दिनों की न्यायिक रिमांड खत्म हो गई है. जिसके बाद आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और उद्योगपति सुनील अग्रवाल कोर्ट में पेश हुइ हैं. कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को भी कोर्ट में पेश किया गया है. इस दौरान सूर्यकांत तिवारी ने अपने खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है. कोर्ट के अंदर तीनों आरोपी परिवारवालों से मिले. लंच के चलते सुनवाई रोकी गई है. आरोपियों ने अदालत में जमानत के लिए अर्जी लगाई गई है. लंच के बाद मामले पर फिर से सुनवाई होगी.

15:20 November 10

रायपुर के डूमरतराई थोक बाजार के लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत

रायपुर के डूमरतराई थोक बाजार के लिफ्ट में फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. भनपुरी निवासी प्रकाश यादव के रूप में मृतक की पहचान हुई है. मामला माना थाना इलाके का है.

12:40 November 10

भिलाई: सिंगर हत्या मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

भिलाई: सिंगर की निर्मम हत्या के मामले में तीन और फरार आरोपी पकड़ाया गया है. 10 आरोपियों ने मिलकर 17 अक्टूबर को हत्या की थी. पीट पीटकर हत्या करने के बाद शव के टुकड़े करके बोरी में भरकर नदी में बहा दिया था. गैंग ने डेढ़ लाख के लेनदेन और गिरवी रखी स्कूटी को लेकर सिंगर की हत्या हुई थी.

09:35 November 10

जगदलपुर में रेखाघाटी कैंप से कुछ दूरी पर आरक्षक की गोली मारकर हत्या

जगदलपुर: रेखाघाटी कैम्पसे 6 किलोमीटर की दूरी पर बीती रातआरक्षक की गोली मारकर की हत्या कर दी गई.आरक्षक नेवरू बेंजामरेखाघाटी कैम्प थाना मारडूममें पदस्थ था. परिवार के साथ मृतक बस्तर जिले के मारीकोडर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. मारिकोडर आश्रम के पीछे कार्यक्रम स्थल पर वारदात को अंजाम दिया गया. सुरक्षाबल के जवान मौके पर सर्चिंग कर रहे है. वारदात को नक्सलवाद से जोड़कर पुलिस जांच कर रही है. मारडूम थाना क्षेत्र का मामला है. जगदलपुर ASP क्राइम हेमसागर सिदार ने जानकारी दी.

08:03 November 10

नारायणपुर के वनोपज तेंदूपत्ता गोदाम में लगी भीषण आग

नारायणपुर: छत्तसीगढ़ के नारायणपुर के वनोपज तेंदूपत्ता गोदाम में भीषण आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. मौके पर जिला पुलिस के एसडीओपी लोकेश बंशल, थाना प्रभारी सहित जिला फारेस्ट और नगर सेना की टीमें आग पर नियंत्रण पाने में जुटी है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. लाखो की तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गई है.

06:28 November 10

chhattisgarh breaking news

भारत और इंग्लैंड आज यानी गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में टी 20 विश्व कप 2022 केदूसरे सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे. भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से मैच शुरू किया जाएगा. भारत ने सुपर 12 में चार मैच जीती और ग्रुप 2 को टॉप किया. हालांकि, टीम को पर्थ में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अभी तक भारत के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं और इन्हीं से टीम को उम्मीद होगी कि सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेलें. इंग्लैंड के लिए भी ये बड़ा खतरा होंगे.

Last Updated : Nov 10, 2022, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details