गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है. जीपीएम के कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने यह नोटिस जारी किया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष की तरफ से गौरेला पेंड्रा कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति को गलत बताया गया है.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बिना अनुमोदन के कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति को अनुशासन के खिलाफ बताया गया है. सात दिन के अंदर मनोज गुप्ता से जानकारी मांगी गई है.
CG Breaking News: गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस को जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस - देश दुनिया की ताजा खबरें
20:16 February 03
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस को जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस
16:54 February 03
रायपुर में कांग्रेस की अहम बैठक शुरू, AICC के अधिकारी मौजूद
रायपुर: रायपुर में कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है. लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत यह बैठक आयोजित की गई है. राजीव भवन में यह बैठक हो रही है. इस मीटिंग में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, एआईसीसी के राष्ट्रीय संयोजक के राजू, आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष शिवाजीराव मोटो भी मौजूद हैं.
15:05 February 03
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे भानुप्रतापपुर
कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे भानुप्रतापपुर. समाज के लोगों ने पुष्प और मांदरी नृत्य के साथ किया मुख्यमंत्री का स्वागत. मुख्यमंत्री ने की बूढ़ादेव की पूजार्चना. 14 करोड़ 47 लाख रुपये के 147 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.
12:49 February 03
कांकेर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज एकदिवसीय कांकेर दौरा, विकास कार्यों की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज अपने एकदिवसीय दौरे पर कांकेर पहुंतचे हैं. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आदिवासी समाज के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम बघेल शामिल होंगे. इस दौरान 14 करोड़ 47 लाख रुपये के 146 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश आम सभा को भी संबोधित करेंगे.
06:06 February 03
CG Breaking News
सुप्रीम कोर्ट में विवादित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यह डॉक्यूमेंट्री भेदभावपूर्ण है.