छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGBSE की ऑनलाइन क्लासेस, एक साथ जुड़ सकेंगे प्रदेश के छात्र - etv bharat

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की पहली ऑनलाइन क्लास 7 सितंबर से 12 बजे दोपहर से 1 बजे तक लगेगी. पहली ऑनलाइन क्लास भौतिकी शास्त्र की है. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्लास की खास बात यह है कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थी एक साथ इस ऑनलाइन कक्षा से जुड़ सकते हैं.

cgbse online classes 2020
CGBSE की ऑनलाइन क्लासेस

By

Published : Sep 7, 2020, 12:04 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) 7 सितंबर यानी आज से ऑनलाइन क्लासेस की शुरूआत करने जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूली बच्चों की पढ़ाई बेहद प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में चिंता पढ़ाई करने को लेकर चिंता बनी हुई है. मार्च महीने से स्कूल बंद हैं. बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जा रही है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम कम कर दिया है. विद्यार्थियों की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की पहली ऑनलाइन क्लास 7 सितंबर से 12 बजे दोपहर से 1 बजे तक लगेगी. पहली ऑनलाइन क्लास भौतिकी शास्त्र की है. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क्लास की खास बात यह है कि पूरे प्रदेश के विद्यार्थी एक साथ इस ऑनलाइन कक्षा से जुड़ सकते हैं. कोई भी छात्र अगर ऑनलाइन क्लासेस करता है, तो वह बाद में भी इसे देख सकता है.

पढ़ें- SPECIAL: बच्चों का भविष्य संवारने कर रहे दिन-रात मेहनत, रचनात्मकता ने दिलाई अलग पहचान

ऑनलाइन क्लास में छात्र आसानी से जुड़ सकते हैं. इसके लिए छात्र www.cgbse.nic.in के ऑनलाइन क्लास के विवरण पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं. इसके अलावा cgschool.in के जरिए भी छात्र ऑनलाइन क्लास में शामिल हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त आगामी ऑनलाइन क्लासेस के लिए वेबसाइट पर माध्यमिक शिक्षा मंडल सूचित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details