छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों को नहीं दिया जाएगा खेलकूद का बोनस अंक - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अहम आदेश दिया है. इस आदेश में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को खेलकूद में मिले बोनस अंक को रिजल्ट में शामिल नहीं किया जाएगा. बोर्ड के इस फैसले से छात्रों में निराशा है.

Chhattisgarh Board of Secondary Education
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

By

Published : Feb 8, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 9:20 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अहम फैसला लिया है. मंडल की सामान्य सभा की बैठक में खेलकूद से बोनस अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए बोनस अंक बंद करने का आदेश दिया गया है.

नहीं जुड़ेगा बोनस अंक
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने कहा कि पढ़ाई करने वाले बच्चे बोनस अंक के कारण पीछे रह जाते हैं. जिसको देखते हुए 10वीं और 12वीं के बोर्ड की मैरिट सूची में खेलकूद का बोनस अंक नहीं जुड़ेगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने आदेश में कहा है कि मेरिट लिस्ट में खेलकूद का बोनस अंक नहीं दिया जाएगा. वहीं अब खेलकूद के साथ अच्छी पढ़ाई करने वाले बच्चों के सपनों पर पानी फिर गया है.

बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल

आगामी 15 अप्रैल से दसवीं और 3 मई से 12वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी. छात्रों को किसी प्रकार से परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. अलग-अलग बैच बनाकर प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी
पढ़ें-छात्रों को बड़ी राहत: बोर्ड एग्जाम में 4 नहीं सिर्फ 3 असाइनमेंट ही करने होंगे जमा

पढ़ाई के साथ खेलकूद में मिलते थे अंक
10वीं और 12वीं के छात्र जो पढ़ाई के साथ खेलकूद में अलग-अलग स्तर पर शामिल होते थे, उन्हें अंक दिए जाते थे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को 10 अंक बोनस मिलता था. साथ ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 15 अंक बोनस मिलता था. अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को 20 अंक का प्रावधान था.

Last Updated : Feb 8, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details