छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: आज जारी होगा नया स्कूली पाठ्यक्रम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से स्कूल के नए पाठ्यक्रम 1 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से स्कूल बंद होने के कारण स्कूल पाठ्यक्रम में 30 से 40 फीसदी तक कटौती भी की जा रही है.

Chhattisgarh Board of Secondary Education
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

By

Published : Aug 31, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 7:57 AM IST

रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान स्कूल लंबे समय से बंद है. ऐसे में एकेडमिक ईयर भी देरी से शुरू होगा. इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूल पाठ्यक्रम में 30 से 40 फीसदी तक कटौती कर दी है. इसके साथ ही पाठ्यक्रमों को मासिक इकाइयों में बांटा गया है.छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से स्कूल के नए पाठ्यक्रम 1 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.

पढ़ें:SPECIAL: गुलजार बस्तर में पसरा सन्नाटा, घाटे में हैं पर्यटन से जुडे़ व्यवसाय

1 सितंबर को घोषित होगा स्कूल का नया पाठ्यक्रम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से स्कूल के नए पाठ्यक्रम 1 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने इसकी जानकारी दी.उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्कूलों के पाठ्यक्रम को मासिक इकाइयों में बांटा गया है, इसके साथ ही अब यह तय है कि किस महीने कौन सा चैप्टर पढ़ाया जाएगा. फिलहाल स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे ऐसे में स्कूलों में 30% शिक्षकों को आने की अनुमति जारी की गई है. स्कूल आकर अब शिक्षक ऑनलाइन क्लास भी ले सकेंगे.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

पढ़ें:रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 सितंबर को करेंगे कोरोना मुक्ति रथ का शुभारंभ

कोर्स समझने में दिक्कत होने पर स्कूल आ सकते हैं छात्र
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने बताया कि हाई स्कूल हायर सेकेंडरी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अगर कोर्स समझने में दिक्कत हो रही हो तो वह अपने माता-पिता की लिखित सहमति से टीचर्स से सलाह लेने आ सकते हैं. फिलहाल स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.

Last Updated : Sep 1, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details