"छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" नाम से जारी हो सकता है बीजेपी का घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये घोषणाएं !
Chhattisgarh BJP Election Manifesto प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांकेर में चुनावी रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पीओम मोदी का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी कांकेर में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. इस रिपोर्ट में देखिए, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कौन सी घोषणाएं कर सकती है. CG Election 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान में चार दिन ही बचे हैं. बावजूद इसके बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. जिसको लेकर प्रदेश की सत्ताधारी दल कांग्रेस भी भीजपा पर हमलावर है. इस बीच आज पीएम मोदी कांकेर में चुनावी रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. माना जा रहा है कि कांकेर में पीएम मोदी बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं.
पीएम मोदी कर सकते हैं घोषणा पत्र जारी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जल्द आने की संभावना है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ दोरे के दौरान 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. जानकारी के अनुसार, इस बार भाजपा का घोषणा पत्र "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" नाम से जारी किया जा सकता है. हालांकि इन बातों को लेकर अब तक पार्टी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.
भाजपा नेताओं ने साध रखी है चुप्पी: घोषणा पत्र को लेकर अब तक भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. भाजपा के किसी भी नेता से यदि घोषणा पत्र को लेकर सवाल किया जाता है, तो उनका एक ही जवाब होता है कि भाजपा का जल्द घोषणा पत्र जारी होगा. 2 नवंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच भाजपा अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर सकती. हालांकि पार्टी की ओर से अब तक इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
"जल्द ही हमारा घोषणा पत्र आएगा, जो 'छत्तीसगढ़ियों के मन की बात' होगा. छत्तीसगढ़ का समुचित विकास, जीवन स्तर कैसे बेहतर हो, प्रदेश की आर्थिक उन्नति कैसे हो, इन सभी बातों का समावेश "छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" घोषणा पत्र में होगा. कुछ ही दिनों में हमारा घोषणा पत्र आ जाएगा." - अमित चिमनानी, प्रदेश प्रमुख, मीडिया विभाग, भाजपा
घोषणा पत्र जारी नहीं करने पर कांग्रेस हमलावर: छत्तीसगढ़ में भाजपा की ओर से अब तक एक भी घोषणा नहीं की गई है और न ही कोई घोषणा पत्र जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने एक के बाद एक 17 बड़ी घोषणाएं कर दी हैं. बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस भी बीजेपी को निशाने पर ले रही है. कांग्रेस के चुनाव रैलीयों में इस बात को लेकर कांग्रेसी बीजेपी का मजाक बनाने से नहीं चूक रहे हैं.
4 दिन बाद है पहले चरण का चुनाव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान भी 7 नवंबर को होना है. ऐसे में बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करने में हो रही देरी का असर पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है. आखिर बीजेपी का घोषणा पत्र कब जारी होगा, किस तरह की घोषणाएं होंगी, इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा जनता में उत्सुकता है.
बात दे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अब तक हुई घोषणाओं में किसानों के लिए कर्जमाफी, स्व सहायता समूह की महिलाओं की ऋण माफी, सिलेंडर में सब्सिडी, युवाओं के लिए नए उद्योगों की स्थापना, स्कूली और कॉलेज की शिक्षा मुफ्त जैसी कुल 17 बड़े वाद किये की हैं. इन घोषणाओं के जरिए कहीं ना कहीं कांग्रेस वोटरो को साधने की कोशिश कर रही है वहीं भाजपा की बात की जाए तो भाजपा की ओर से अब तक ना तो घोषणा पत्र जारी किया गया है और ना ही किसी तरह की घोषणाएं की गई है । इतना ही नहीं बीजेपी के घोषणा पत्र में किन-किन बातों का समावेश किया जा सकता है उस पर भी भाजपा नेता चर्चा करने से बच रहे हैं। ऐसे में सभी को भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार है, इस घोषणा पत्र के जारी होने के बाद ही चुनाव को लेकर कुछ हद तक स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है।