मेरी वजह से हो रही पूर्व CM रमन सिंह की पूछ परख: भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश दौरे पर हैं. यूपी रवाना होने से पहले सीएम ने पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर कहा कि 'रमन सिंह की स्थिति ऐसी हो जाएगी. हमने कल्पना भी नहीं की थी'.Click Here
राज्य स्थापना दिवस पर अलंकरण सम्मान की घोषणा, किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 21 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही राज्य स्थापना दिवस (state foundation day ) पर अलंकरण (Alankaran samaan) की घोषणा (Announcement) भी की गई है. बताया जा रहा है कि अलग-अलग क्षेत्रों के सम्मानों की घोषणा हुई है. Click Here
कवर्धा को क्यों नहीं मिल पा रही विश्व पर्यटन स्थल की पहचान
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का कुछ हिस्सा मध्यप्रदेश से कागजों में तो जरुर अलग है लेकिन लोगों दिलों से नहीं है. दरअसल छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला मध्यप्रदेश से सटे होने के कारण सरहद पर रहने वाले छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासी आज भी मध्यप्रदेश से ही लगाव रखते हैं और उनका दिनचर्या मध्यप्रदेश से ही शूरू होकर मध्यप्रदेश में खत्म हो जाता है. Click Here
राज्योत्सव 2021: 23 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कांकेर
उत्तर बस्तर (North Bastar) के नाम से बने कांकेर (Kanker) जिला को आज पूरे 23 साल हो चुके हैं. बता दें कि 25 मई 1998 को अविभाजित मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के समय कांकेर नया जिला बना था. हालांकि 23 साल होने के बावजूद कांकेर जिले वासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. Click Here
छत्तीसगढ़ ने पूरे किये 21 वर्ष तो 23 साल का हुआ धमतरी, जानिए कितना हुआ विकास
1 नवंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) 21 साल (21 year) का हो जाएगा. 6 जुलाई 1998 को रायपुर (Raipur)से अलग होकर धमतरी (Dhamtari) भी जिला बन गया था. अपने 23 साल के सफर में धमतरी ने विकास (Dhamtari developed) के अनेक सोपान तय किये. लेकिन मौजूदा समय ये जिला विकास से अछूता है.Click Here