जशपुर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टीएस सिंहदेव के समर्थन में बोलने पर हुआ बवाल
जशपुर शहर के वशिष्ठ कम्युनिस्ट हाल में आयोजति कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन (Congress Workers Conference) में रविवार को हंगामा हो गया. पूर्व जिलाध्यक्ष (former district president) एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य (Member of Board of Secondary Education) पवन अग्रवाल के भाषण के दौरान उनके हाथों से माइक छीन लिया गया. Click Here
रायपुर में बढ़ा साइबर क्राइम का ग्राफ
राजधानी रायपुर में साइबर अपराध (Cyber crimes) की लगातार बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए नई चुनौती है. कोरोना काल के बाद से खास कर नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट (Net Banking, E-Wallet) का प्रचलन बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधी (cyber criminals) भी अधिक सक्रिय हुए हैं. Click Here
दुर्ग में 18 हुक्का बार में छापामार कार्रवाई, हुक्का पीते मिले नाबालिग
राज्य सरकार के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर दिख रही है. पुलिस ने शनिवार को 20 से अधिक हुक्का बारों में एक साथ छापेमारी की. अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की गई. सभी हुक्का बारों को सील कर दिया गया.Click Here
CM भूपेश के निर्देश पर अलर्ट मोड में बस्तर पुलिस, गांजा तस्करी रोकने के लिए बनाया ये प्लान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान गांजा समेत नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके बाद बस्तर पुलिस (Bastar Police) अलर्ट मोड पर आ गई है. Click Here
गरीब न हों न्याय से महरूम- चीफ जस्टिस
प्रदेश में सालसा के मेगा लीगल सर्विस कैंप (Mega Legal Service Camp) का शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश (chief Magistrate) एके गोस्वामी के हाथों किया गया. राज्य विधिक सहायता प्राधिकरण (State Legal Aid Authority) कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्याय और कानून को लेकर कई बातें कहीं. Click Here