छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - दिनभर की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के 15 विधायक (15 MLAs of Chhattisgarh) पिछले दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं. इधर, विधायकों के दिल्ली दौरे पर मीडिया से बात करते हुए बृहस्पति सिंह ने कहा कि पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ के हालात नहीं हैं. पिछले दिनों ढाई-ढाई साल के विवाद के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh) कुछ को छोड़ कर बाकी के मंत्री (Minister), विधायक (MLA) निगम आयोग मंडल के अध्यक्ष (Chairman Of The Board Of Corporations) ने दिल्ली में डेरा डाल रखा था. नगर निगम रायपुर (Municipal Corporation Raipur) द्वारा स्वच्छता (Cleanliness) को ले कर लगातार गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में गंदगी फैलाने पर 1555 लोगों से 1 लाख 92 हजार 164 रुपए जुर्माना वसूला (recover fine) गया.

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 30, 2021, 10:53 PM IST

दो महीने में दो बार विधायकों के शक्ति प्रदर्शन की सीएम भूपेश को आखिर क्यों पड़ी जरूरत ?

छत्तीसगढ़ के 15 विधायक (15 MLAs of Chhattisgarh) पिछले दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं. इधर, विधायकों के दिल्ली दौरे पर मीडिया से बात करते हुए बृहस्पति सिंह ने कहा कि पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ के हालात (The situation in Chhattisgarh is not like Punjab) नहीं हैं. बघेल सरकार (Baghel government) पूरी तरह सुरक्षित है. हम पीएल पुनिया (pl punia) से मिलने दिल्ली आए थे, लेकिन न तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली में हैं और न ही पीएल पुनिया ही हैं.Click Here

निमंत्रण के बाद भी छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आ रहे हैं राहुल गांधी?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh) कुछ को छोड़ कर बाकी के मंत्री (Minister), विधायक (MLA) निगम आयोग मंडल के अध्यक्ष (Chairman Of The Board Of Corporations) ने दिल्ली में डेरा डाल रखा था. उसके बाद मुख्यमंत्री और टीएस सिंह देव की राहुल गांधी से मुलाकात (Rahul Gandhi Meeting) हुई. Click Here

पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ की स्थिति नहीं, बघेल सरकार पूरी तरह है सुरक्षित-बृहस्पत सिंह

छत्तीसगढ़ के 15 विधायक (15 MLA of Chhattisgarh) दिल्ली दौरे पर हैं. मीडिया से बात करते हुए बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने कहा कि पंजाब(Punjab) की तरह छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के हालात नहीं. Click Here

विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्में से न देखें: सीएम बघेल

पंजाब (Panjab) में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) के इस्तीफा (Resignation) देने के बाद लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बुधवार को अचानक 15 विधायक (15 MLAs) दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली में विधायकों ने कहा कि वह आलाकमान से मिलने आए हैं. पीएल पुनिया (PL punia) से मुलाकात करेंगे. Click Here

70 का बहुमत 48 की परेड, अब 15 की बारात, क्या ऐसे गढ़ोगे ?

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former Minister Rajesh Munat) ने बघेल सरकार पर करारा प्रहार किया है. Click Here

रायपुर में गंदगी फैलाने वालों पर निगम निगम की कार्रवाई, 15 दिनों में 1555 लोगों से वसूल हुआ जुर्माना

नगर निगम रायपुर (Municipal Corporation Raipur) द्वारा स्वच्छता (Cleanliness) को ले कर लगातार गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में गंदगी फैलाने पर 1555 लोगों से 1 लाख 92 हजार 164 रुपए जुर्माना वसूला (recover fine) गया. नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग (Municipal Corporation, Health Department) द्वारा 16 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच 15 दिनों की कार्रवाई में यह जुर्माना लिया गया है.Click Here

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे 'गोबर खाकर गोबर' घोटाला: सीटी रवि

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि (BJP National General Secretary CT Ravi) एवं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने छत्तीसगढ़ सीएम के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू ने चारा खा कर घोटाला किया, वैसे ही भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने गोबर खाकर गोबर घोटाला किया है. वह आज भिलाई के सेक्टर 4 में भाजपा के सेवा एवं समर्पण अभियान के संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे.Click Here

'पंजा' के अंदर महिला कांग्रेस का 'लोगो' आने से चुनाव में काम करने में होगी आसानी: फूलों देवी नेताम

महिला कांग्रेस का नया 'लोगो' (LOGO) वाला झंडा राहुल गांधी ने 15 सितंबर को लांच किया किया था. अब इस झंडे को देश के अन्य प्रदेशों में लॉन्च किया जा रहा है. नए लोगों का मूल मंत्र कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह को सम्मिलित कर महिलाओं की पार्टी और देश में भागीदारी बढ़ाने का सन्देश देता है. Click Here

छत्तीसगढ़ में नहीं पास हो पा रहा भवन निर्माण का नक्शा, चक्कर काट रहे आवेदक

छत्तीसगढ़ में भवन निर्माण अनुज्ञा की अनुमति (Building Permit) नहीं मिल पा रही है. सर्वर में दिक्कत (Server Problem) होने की वजह से वेबसाइट ओपेन (Website Open) नहीं हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश भर में मकान निर्माण (House Construction) का कार्य थम सा गया है.Click Here

चूल्हे में 'उज्जवला योजना', बस्तर में महज 18 % हितग्राही ही करा पा रहे गैस रिफिलिंग

केंद्र की उज्जवल योजना महंगाई के भेट चढ़ती दिख रही है. लगातार गैस के बढ़ते दामों की वजह से केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) बस्तर में दम तोड़ती नजर आ रही है. अब जगदलपुर में ऐसा ही सूरत दिखने को मिल रहा है. Click Here

ABOUT THE AUTHOR

...view details