छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसों में भारी उछाल, कहीं यह तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं !
1-छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के केसों में भारी उछाल देखने को मिला है. एक दिन में रिकॉर्ड 214 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जो सबसे ज्यादा चिंता की बात है. अकेले दुर्ग जिले में 70 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. कोविड की दूसरी लहर के दौरान दुर्ग में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे. रविवार को प्रदेश में कुल 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की गई. जिसमें कुल 214 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. करीब 157 मरीज कोरोना को मात देकर वापस लौटे हैं..click here. click here
छत्तीसगढ़ में 2 साल बाद सोमवार से खुल रहे स्कूल और कॉलेज, जानिए कैसे होगी कक्षाएं संचालित ?
2- छत्तीसगढ़ में सोमवार से स्कूलों और कॉलेजों पर लटके ताले खुल रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई होगी. सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज सोमवार से खुल रहे हैं. जानिए किन नियमों का इस दौरान पालन किया जाएगा.click here
बचपन का प्यार गाने के ओरिजनल सिंगर कमलेश बरोट ने जताई सहदेव से मिलने की इच्छा
3- 'बचपन का प्यार' गाने के असली सिंगर कमलेश बरोट ने सहदेव से मिलने की इच्छा जताई है. कमलेश मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं और उनका यह गाना 2019 में रिलीज हुआ था. कमलेश बरोट ने इस गाने को लेकर ईटीवी भारत से बात की है. click here
बस्तर IG और एसपी ने शहर में की नाइट पेट्रोलिंग, जवानों से कहा रहें अलर्ट
4-जगदलपुर शहर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान खुद बस्तर के आईजी सुंदरराज पी और एसपी ने चेकिंग प्वाइंट का जायजा लिया. जिसके बाद होटल, लॉज और बस स्टैंड पहुंचकर रजिस्टरों का उचित ढंग से एंट्री करने का निर्देश भी दिया. वहीं शहर में तैनात पुलिस जवानों को उन्होंने अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. click here
कैदियों की रिहाई के लिए छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहा 'उन्मुक्त' अभियान
5-छत्तीसगढ़ में समय से पूर्व रिहाई के पात्र बंदियों के लिए 'उन्मुक्त' अभियान की शुरूआत की गई है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. click here