छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन बड़ी खबरों पर जो दिनभर बनी रही सुर्खियां

छत्तीसगढ़ में सोमवार से स्कूलों और कॉलेजों पर लटके ताले खुल रहे हैं. 'बचपन का प्यार' गाने के असली सिंगर कमलेश बरोट ने सहदेव से मिलने की इच्छा जताई है. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के केसों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के केस महज एक दिन के अंदर डबल हो गए हैं. इसकी संख्या 214 तक पहुंच कई है, जो चिंता की बात है. एक नजर उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

chhattisgarh-big-news-of-the-day
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 1, 2021, 11:29 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 3:40 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसों में भारी उछाल, कहीं यह तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं !

1-छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के केसों में भारी उछाल देखने को मिला है. एक दिन में रिकॉर्ड 214 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जो सबसे ज्यादा चिंता की बात है. अकेले दुर्ग जिले में 70 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. कोविड की दूसरी लहर के दौरान दुर्ग में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे. रविवार को प्रदेश में कुल 22 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की गई. जिसमें कुल 214 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. करीब 157 मरीज कोरोना को मात देकर वापस लौटे हैं..click here. click here

छत्तीसगढ़ में 2 साल बाद सोमवार से खुल रहे स्कूल और कॉलेज, जानिए कैसे होगी कक्षाएं संचालित ?

2- छत्तीसगढ़ में सोमवार से स्कूलों और कॉलेजों पर लटके ताले खुल रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई होगी. सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज सोमवार से खुल रहे हैं. जानिए किन नियमों का इस दौरान पालन किया जाएगा.click here

बचपन का प्यार गाने के ओरिजनल सिंगर कमलेश बरोट ने जताई सहदेव से मिलने की इच्छा

3- 'बचपन का प्यार' गाने के असली सिंगर कमलेश बरोट ने सहदेव से मिलने की इच्छा जताई है. कमलेश मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं और उनका यह गाना 2019 में रिलीज हुआ था. कमलेश बरोट ने इस गाने को लेकर ईटीवी भारत से बात की है. click here

बस्तर IG और एसपी ने शहर में की नाइट पेट्रोलिंग, जवानों से कहा रहें अलर्ट

4-जगदलपुर शहर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान खुद बस्तर के आईजी सुंदरराज पी और एसपी ने चेकिंग प्वाइंट का जायजा लिया. जिसके बाद होटल, लॉज और बस स्टैंड पहुंचकर रजिस्टरों का उचित ढंग से एंट्री करने का निर्देश भी दिया. वहीं शहर में तैनात पुलिस जवानों को उन्होंने अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. click here

कैदियों की रिहाई के लिए छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहा 'उन्मुक्त' अभियान

5-छत्तीसगढ़ में समय से पूर्व रिहाई के पात्र बंदियों के लिए 'उन्मुक्त' अभियान की शुरूआत की गई है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. click here

आई-रेड एप्लीकेशन के जरिए सड़क दुर्घटनाओं की होगी मॉनिटरिंग

6- छत्तीसगढ़ में रोड एक्सीडेंट की मॉनिटरिंग करने के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग आई-रेड एप्लीकेशन का सहयोग लेने जा रहा है. आई-रेड एप्लीकेशन पर छत्तीसगढ़ में कहीं भी सड़क हादसे होते हैं तो उसे एप्लीकेशन पर अपलोड किया जाएगा. इस एप्लीकेशन से चार डिपार्टमेंट भी जुड़ेंगे. click here

ये तस्वीर शर्मनाक है: खस्ताहाल सड़क का दर्द, खाट में लादकर मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया

7- बलरामपुर में खस्ताहाल सड़क की वजह से एक बुजुर्ग मरीज के घर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. परिजनों ने एक किलोमीटर तक बुजुर्ग को खाट में लेकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. click here

मवेशियों पर काम नहीं करती सरकारी दवा, कोरबा के पशुपालक निजी इलाज करवाने को मजबूर

8- गोकुल नगर से पूरे कोरबा शहर को दूध सप्लाई होती है. यहां पशुपालकों के लगभग 100 परिवार रहते हैं. जिनका दूध का व्यवसाय है. यह पशुपालक मवेशियों में होने वाली बीमारी को लेकर परेशान हैं. इनका आरोप है कि सरकारी दवाएं पशुओं के इलाज में असरदार नहीं हैं और उन्हें प्राइवेट अस्पतालों से अपने मवेशियों का इलाज करवाना पड़ रहा है. click here

दंतेवाड़ा में नकली नक्सली बनकर लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

9- नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में खुद को नक्सली बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके लिए आरोपियों ने एनसीसी की वर्दी का इस्तेमाल किया है ताकि वह नक्सली जैसे दिखाई दें. 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. click here

सावन के दूसरे सोमवार पर बना विशेष संयोग, ऐसे करें भगवान भोलेनाथ की पूजा ?

10- इस बार सावन महीने का दूसरा सोमवार विशेष संयोग लेकर आया है. इस दिन कृतिका नक्षत्र के साथ कृष्ण पक्ष की नवमी का भी योग है. जो भी जातक इस योग में भगवान शिव की पूजा अर्चना करेगा वह पुण्य फल का भागी होगा. click here

Last Updated : Aug 3, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details