रायपुर:स्वामी आत्मानंद स्कूल के एजुकेशन सिस्टम को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल की है. पहले चरण में रिक्त चल रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों के प्राचार्य पदों को भरा गया. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि "स्वामी आत्मानंद स्कूल जो कि प्रदेश में खोला गया है, जिसमें बेहतर पढ़ाई भी हो रहा है, वहां जरूरत के आधार पर प्राचार्यों की प्रतिनियुक्त की गई है."
गरीब परिवार के बच्चे के लिए की गई है पहल:ग्लोबलाइजेशन के दौर में अंग्रेजी एक ग्लोबल भाषा है. निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह संभव नहीं कि वे अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ा सकें. राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना की. इस नए कदम से अब बिना मोटी फीस चुकाए हर वर्ग के बच्चे अंग्रेजी में शिक्षा ले रहे हैं. यह भी सुनिश्चित किया गया कि अंग्रेजी की पढ़ाई केवल रायपुर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में भी हो. स्कूल में सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है।
प्रदेश में 52 स्कूल खोलकर की गई शुरुआत:प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल की शुरुआत सबसे पहले 3 जुलाई 2020 को हुई. इसी वर्ष अलग-अलग शहरों में 52 स्कूल खोले गए. उस समय यहां प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या कम थी. फिर भी प्रथम वर्ष में आवेदन की संख्या 20 हजार से ज्यादा तक पहुंच गई थी. धीरे-धीरे स्कूल की गुणवत्ता की चर्चा होने के साथ यहां आवेदन की संख्या बढ़ती गई. साल 2022-23 में दो लाख 76 हजार से अधिक आवेदन मिले. मांग और परिस्थितियों को देखते हुए स्कूलों की संख्या भी बढ़ाई गई.