छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र, राज्यपाल के इंग्लिश में अभिभाषण पढ़ने पर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल - राज्यपाल का अभिभाषण
Chhattisgarh Assembly Winter Session छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहला अनुपूरक बजट पेश किया. इस पर कल सदन में चर्चा होगी. इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. Chhattisgarh News
रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण हुआ. राज्यपाल ने इंग्लिश में अभिभाषण पढ़ना शुरू किया. जिस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाए. बघेल ने कहा "सदन में इंग्लिश पढ़ने वाले कम हैं. आपका पढ़ा हुआ हम मान लेंगे और ट्रांसलेशन पढ़ लेंगे." इसके बाद सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच हल्की बहस भी हुई. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सीएम विष्णुदेव साय सहित कई विधायकों ने धन्यवाद प्रस्ताव लाया. सीएम विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रियों का परिचय सदन से कराया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रथम अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 12 हजार 992 करोड़ 70 लाख 98 हजार 800 का अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा. इसमें पीएम आवास के लिए 3799 करोड़ का प्रावधान किया गया है. धान पर बोनस के लिए 3800 करोड़ का प्रावधान है. वहीं महतारी वंदन के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
अनुपूरक बजट पर चर्चा: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे और आखिरी दिन अनुपूरक बजट के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. मतदान और विनियोग विधेयक पर पुनर्स्थापन होगा. छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुल तीन बैठकें होंगी.
विधानसभा सत्र का पहला दिन:विधानसभा सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ. प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों को शपथ दिलाई. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सबसे पहले शपथ ली. साय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा में ही शपथ ली. डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. सीएम भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत रमन सिंह को आसंदी तक लेकर गए. रमन सिंह के छत्तीसगढ़ विधानसभा का स्पीकर बनने के बाद पक्ष और विपक्ष ने उन्हें बधाई दी. चरण दास महंत ने निष्पक्ष रूप से पक्ष विपक्ष की बात सुनने का आग्रह किया.