छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने गणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को दी बधाई

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुख-शांति और समृद्धि के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

Chhattisgarh Assembly Speaker charandas mahant
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

By

Published : Aug 22, 2020, 5:12 AM IST

रायपुर:गणेश चतुर्थी के पर्व पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को सुख-शांति और समृद्धि के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अवसर पर चरणदास महंत ने कहा कि, गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. भगवान गणेश को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि का कारक माना जाता है. सच्चे मन और विधि पूर्वक भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है. कोई भी शुभ कार्य बिना गणेश के पूरा नहीं हो सकता है. इसीलिए सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा और स्तुति की जाती है. गणेश को प्रथम देव माना गया है.

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दी बधाई

चरणदास महंत ने कहा कि गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है. गणेशोत्सव के दौरान कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव और सावधानी रखने और शासन की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की प्रदेश वासियों से अपील भी की है.

पढ़ें:जड़ी-बूटियों से बने 'आयुर्वेदिक गणपति', कोरोना काल में दे रहे काढ़ा पीने का संदेश

राजधानी में जड़ी-बूटियों से बने गणेश विराजेंगे
कोरोना संकट काल में राशन सामग्री में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य सामग्रियों की भारी-भरकम डिमांड है. इस बार गणेश चतुर्थी पर गजानन भी हर्बल अवतार में अपने भक्तों को दर्शन देने को तैयार हैं. राजधानी रायपुर में हर साल इको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार शिवचरण यादव ने इस बार जड़ी-बूटियों और मसालों से भगवान लंबोदर को आकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details