रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने मार्च 2019 में सहायक ग्रेड 3 के 48 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया और महज 20 दिनों के अंदर 45 हजार से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आ गए हैं. फिलहाल बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, रायपुर में 19 अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
विधानसभा सचिवालय सहायक ग्रेड 3 की परीक्षा स्थगित तकनीकी त्रुटि बताया गया कारण
विधानसभा सचिवालय की ओर से परीक्षा तिथी आगे बढ़ाने की वजह तकनीकी त्रुटि को बताया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि 'प्रदेश में आरक्षण में हुए बदलाव की वजह से परीक्षा आगे बढ़ाई गई है. आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए सिरे से भर्ती शुरू की जाएगी.
पढ़ें :बड़ा फेरबदलः 18 थाना प्रभारियों का तबादला
जब सिफारिशें लेकर पहुंचे लोग
विज्ञापन जारी होने के बाद से बड़ी संख्या में सिफारिशों का दौर शुरू हो गया था. मंत्रियों से लेकर विधानसभा के गलियारों तक सक्रिय लोग सिफारिशें लेकर पहुंचने लगे थे. अफसरों ने बताया कि 'परीक्षा विधानसभा सचिवालय नहीं बल्कि दूसरी एजेंसी के माध्यम से आयोजित की जा रही है'.
पढ़ें :बड़ा फेरबदलः 18 थाना प्रभारियों का तबादला
23 लाख से ज्यादा बेरोजगार
आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 23 लाख से ज्यादा बेरोजगार हैं. युवाओं को नौकरी की जरूरत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 48 पदों के लिए 45 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है.