रायपुर:छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जीत के बाद काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस जीत का इंतजार कार्यकर्ता 5 साल तक किये. तब जाकर उनको ये पल नसीब हुआ है. इस जीत के लिए बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने मन्नत मांगी थी, दुआएं की थी. अब उनका ये सपना साकार हुआ है.
राजेश मूणत की जीत के लिए समर्थक का प्रण: रायपुर के कोटा इलाके के हर्षवर्धन शुक्ला ने रायपुर पश्चिम विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार राजेश मूणत की जीत के लिए एक प्रण किया था. हर्षवर्धन शुक्ला ने ये संकल्प लिया था कि, जब तक राजेश मूणत चुनाव नहीं जीत जाते तब तक वो बाल- दाढ़ी नहीं बनाएंगे. राजेश मूणत इस बार विधानसभा चुनाव में जीत गए. हर्षवर्धन शुक्ला का संकल्प पूरा हो गया.
बाल दाढ़ी बनाने का वक्त आया:बीजेपी के राजेश मूणत अपने समर्थक के इस प्रण से वाकिफ थे. लिहाजा जीत मिलने के बाद वो हर्षवर्धन शुक्ला के घर नाई को लेकर पहुंचे. राजेश मूणत खुद अपने सामने हर्षवर्धन शुक्ला के बाल और दाढ़ी नाई से बनवाए. अपने नेता को अपने आशियाने में देख हर्षवर्धन शुक्ला खुश हुए. उनके सामने हजामत करायी.