छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन रायपुर: इन तैयारियों का आगामी विधानसभा चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा. (chhattisgarh assembly election 2023) इसे लेकर कांग्रेस क्या सोचती है. (chhattisgarh vidhansabha election 2023) वह विपक्ष भी कांग्रेस की इस चुनावी रणनीति को किस रूप में देखता है. आइए जानने की कोशिश करते हैं. raipur news update
छत्तीसगढ़ में होना है कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन हो रहा है. इसके पहले 26 जनवरी से कांग्रेस की हाथ जोड़ यात्रा की भी शुरुआत होने जा रही है. इनकी तैयारी के लिए सोमवार को कांग्रेस कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संपन्न हुई. जिसमे कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे, इस बैठक में आगामी आयोजनों का खाका तैयार किया गया.
हाथ जोड़ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार:बैठक को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि "आने वाले महीने में होने वाले हाथ जोड़ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. इसे बूथ स्तर तक ले जाना है यह काफी बड़ा विस्तृत कार्यक्रम होगा. छत्तीसगढ़ में यह यात्रा लगभग 90000 किलोमीटर तक चलेगी. तो इसके लिए तैयारियां की गई हैं. रूट चार्ट बनाने के बारे में चर्चा की गई है."
कांग्रेस की मिशन 2023 की तैयारी:इस बीच सुशील आनंद शुक्ला का कहना था कि "आगामी विधानसभा चुनाव में भी इन बैठकों कार्यक्रमों और आयोजनों का लाभ मिलेगा. चाहे फिर वह हाथ जोड़ो यात्रा हो या फिर अन्य कोई कार्यक्रम. यह मिशन 2023 की तैयारी को लेकर भी बैठक की गई है. जिस तरह 2018 में विधानसभा चुनाव के पहले तैयारी की गई थी. उसी तर्ज पर हम आगे भी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
बीजेपी ने अधिवेशन पर कसा तंज :वहीं महा अधिवेशन को लेकर पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस पर तंज कसा है. मूणत का कहना है कि "कांग्रेस का महाधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है यह अच्छी बात है. वे छत्तीसगढ़ में नया रायपुर देखें, 21वीं सदी का नया शहर है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं से भी कहूंगा कि उन्होंने पिछले 4 साल में कुछ बनाया हो तो उसको भी जरूर दिखाना. कुछ काम किया हो तो दिखाना. एक रोड, ब्रिज, फ्लाईओवर, आदर्श चीज बनाई हो तो जरूर दिखाना. उन्हें नया रायपुर मंत्रालय दिखाने जरूर ले जाना. जिस मंत्रालय की पपड़ी निकलना चालू हो गई है. आप फोटो तो जरूर छापवागे.
बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार :राजेश मूणत के इस बयान पर पलटवार करते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "यह अधिवेशन राजेश मूणत स्तर के ऊपर की चीज है. यह महाधिवेशन राजेश मूणत जैसे नेताओं के समझ नहीं आएगा. देश के सबसे बड़े आंदोलन कांग्रेस पार्टी ने लड़ा था. इस देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में देश की दशा और दिशा के बारे में चर्चा होती है. देश को कांग्रेस पार्टी किस ओर ले जाएगी. इस बारे में चर्चा होती है. ये मूणत जैसे लोगों को समझ में नहीं आएगी."
यह भी पढ़ें: Actor Piyush Mishra in Raipur :थियेटर एक लाइव आर्ट जो कभी मर नहीं सकता : पीयूष मिश्रा
2 फरवरी से 4 फरवरी तक कांग्रेस का महाधिवेशन:बता दें कि 2 फरवरी से 4 फरवरी तक कांग्रेस का महाधिवेशन प्रस्तावित है. इस महाधिवेशन में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देशभर से कांग्रेसी नेता शिकरत करेंगे. एआईसीसी ने छत्तीसगढ़ संगठन को बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा कांग्रेस ने 26 जनवरी से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू करने की घोषणा की है. इसे भी भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर ही निकाला जाएगा. यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथों को जोड़ेगी. हर जिले में एक अधिवेशन होगा. अंत में एक बड़ी रैली का आयोजन कर इस यात्रा का समापन होगा. इस यात्रा का रास्ता कौन सा होगा और उसको कैसे पूरा किया जाएगा. इसका खाका तैयार किया जा रहा है.