छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2023 पर सैनिकों के लिए आज जरूर करें ये काम - indian army

Armed Forces Flag Day 2023 देश की सेवा में समर्पित सैनिकों का कर्ज कोई नहीं उतार सकता. लेकिन सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर एक छोटा सा काम कर हम सैनिकों और उनके परिवार के प्रति आभार जता सकते हैं.

Armed Forces Flag Day 2023
सशस्त्र सेना झंडा दिवस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 6:49 AM IST

रायपुर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है. 1949 में इसे पहली बार मनाया गया. भारतीय सेना की बहादुरी, त्याग व समर्पण के सम्मान और वीर शहीदों की स्मृति में मनाए जा रहे सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का उद्देश्य सैनिकों और उनके परिवारों को हर संभव मदद देना है.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस सेना में विषम और दुर्गम इलाकों में सेवारत सैनिकों, वीर शहीदों के परिवार व भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का उत्तम अवसर है. जिसमें सभी लोग दिल खोलकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में बढ़ चढ़कर योगदान दे सकते हैं. झंडा दिवस की यह राशि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीद सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहायता, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और पुनर्वास में उपयोग की जाती है.

सैनिकों के लिए दान की अपील: छत्तीसगढ़ सैनिक बोर्ड एवं संचालक सैनिक कल्याण के सचिव ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, व्ही. एस. एम (से.नि), ने छत्तीसगढ़ के सभी लोगों से अपील की है कि शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों और सेना में काम करने वाले सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास और कल्याणकारी योजनाओं के लिये ज्यादा से ज्यादा दान दें.

दान की राशि से सैनिक परिवारों को मिलेगी मदद: सशस्त्र सेना झंडा दिवस सेना में विषम और दुर्गम इलाकों में सेवारत सैनिकों, वीर शहीदों के परिवार व भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का उत्तम अवसर है. जिसमें सभी लोग दिल खोलकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में बढ़ चढ़कर योगदान दे सकते हैं. झंडा दिवस की यह राशि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीद सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहायता, भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और पुनर्वास में उपयोग की जाती है.

सैनिकों के लिए ऐसे करें दान:दान की गई राशि, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 के अंतर्गत आयकर से मुक्त होगी. दान राशि सचिव, छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए समामेलित विशेष निधि’’ ए/सी नंबर- 20246292607 IFSC Code&IDIB000R518 के नाम पर भेजी जा सकती है. इसके अलावा पास के सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क कर चेक/आरटीजीएस/ड्रॉफ्ट के माध्यम या बारकोड के द्वारा भी पेमेंट किया जा सकता है.

सशस्त्र सेना झंडा दिवस : सशस्त्र बलों से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक सहयोग का दिन
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस : सुरक्षित यात्रा है सबसे बड़ा लक्ष्य
Last Updated : Dec 7, 2023, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details