छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता - छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसों का बढ़ना हमारे लिए चिंता का विषय है. पूरे राज्य में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. छत्तीसगढ़ में टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं दुर्ग में लगातार स्थिति खराब होने से 6 अप्रेल से 14 अप्रेल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.

corona in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण

By

Published : Apr 6, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 4:47 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है. प्रदेश कोरोना संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों में देश के टॉप थ्री राज्यों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुतबिक देश के 8 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को जो कुल केस आए, उनमें 80.04 फीसदी मामले इन्हीं 8 स्टेट्स के हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसों का बढ़ना हमारे लिए चिंता का विषय है. एक छोटा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों का प्रतिशत देश की कुल कोरोना केसों का 6 फीसदी है. देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में 3 फीसदी है. कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में हालात बिगड़ गए हैं. जो चिंताजनक हैं.

कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर परछत्तीसगढ़

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र (47,288) में मिले हैं. दूसरा नंबर छत्तीसगढ़ का है. पिछले 24 घंटे में 7302 नये मरीज मिले हैं. सोमवार को 38 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार के पार हो गई है. तीसरे नंबर पर कर्नाटक है. यहां सोमवार को 5 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं.

कोरोना महाविस्फोट: 7302 नये मरीज, 38 लोगों की मौत

मौत के मामले में तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़

मौते के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर है. महाराष्ट्र पहले और पंजाब दूसरे स्थान पर है.

मौत के मामले में तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों में स्थिति खराब

राजधानी रायपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. सोमवार को अकेले रायपुर जिले में ही 1702 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 20 लोगों की जान गई है. दुर्ग जिला भी कम संक्रमित नहीं है. यहां हर रोज एक हजार के आस-पास नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बिलासपुर, राजनांदगांव और बेमेतरा में भी स्थिति चिंताजनक है.

छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में स्थिति खराब
जिल नए केस मौत
दुर्ग 1169 6
रायपुर 1702 20
राजनांदगांव 893 2
बिलासपुर 467 1
बेमेतरा 335 1
Last Updated : Apr 6, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details