रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह है. प्रदेश कोरोना संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों में देश के टॉप थ्री राज्यों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुतबिक देश के 8 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को जो कुल केस आए, उनमें 80.04 फीसदी मामले इन्हीं 8 स्टेट्स के हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसों का बढ़ना हमारे लिए चिंता का विषय है. एक छोटा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों का प्रतिशत देश की कुल कोरोना केसों का 6 फीसदी है. देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में 3 फीसदी है. कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में हालात बिगड़ गए हैं. जो चिंताजनक हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र (47,288) में मिले हैं. दूसरा नंबर छत्तीसगढ़ का है. पिछले 24 घंटे में 7302 नये मरीज मिले हैं. सोमवार को 38 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार के पार हो गई है. तीसरे नंबर पर कर्नाटक है. यहां सोमवार को 5 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं.