रायपुर: सर्दियों के मौसम की शुरुआत में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ता है. जिन जिलों में फैक्ट्री और फर्नेश ज्यादा होते हैं, वहां पर वायु प्रदूषण में तेजी से इजाफा इस मौसम में होता है. छत्तीसगढ़ के चार ऐसे बड़े शहर हैं, जहां इन दिनों एयर क्वालिटी इंडेक्स सेहत के तय मानकों से ऊपर जा रहा है. भिलाई में एयर क्वालिटी इंडेक्स 115 पर है, जिसे हम सेहत के लिए अच्छा नहीं मान सकते. बिलासपुर में भी वायु प्रदूषण का एक्यूआई स्तर 107 है. दुर्ग में स्टील प्लांट और फर्नेश होने के चलते यहां का एक्यूआई लेवल 155 के स्तर पर है, जो सेहत के लिए खराब है. रायपुर शहर का एक्यूआई लेवल 115 है, यहां का लेवल भी सेहत के लिए ठीक नहीं है.
मौसम का सेहत पर असर:शहर में जब वायु प्रदूषण बढ़ता है, तो सांस रोग से संबंधित डॉक्टरों की हिदायत होती कि आप मास्क पहनें. जरूरत हो तो घरों से बाहर निकले और बाहर भी मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. दूसरी सलाह जो डॉक्टर देते हैं वो है घरों की खिड़कियों को बंद रखें, अगर आपके शहर में वायु प्रदूषण का स्तर तय मानकों से ज्यादा हो तो घर में छोटे बच्चों को भी मास्क पहनाएं. घर में एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें.