रायपुर: छठ महापर्व की शुरुआत आज से हो चुकी है. प्रदेश में इसकी तैयारियां भी जोरो-शोरों से चल रही है. दीपावली के ठीक 6 दिन बाद इस पर्व को मनाया जाता है.
छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी, आज से 3 दिन तक छठ पर्व की रहेगी धूम - यूपी और बिहार
रायपुर में छठ की तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज से तीन दिन तक प्रदेश में इस पर्व को लेकर रौनक रहेगी.
भिलाई नगर निगम द्वारा घाट की साफ-सफाई जोरो-शोरों से चल रही है. घाट पर लाइट की खास व्यवस्था की जा रही है. वहीं तालाबों के तटों पर बेदियों के निर्माण व उसके रंग-रोगन का काम भी जारी है.
नगर निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र के 13 तालाबों में छठ का पर्व होता है और नगर निगम द्वारा इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उल्लेखनीय है कि 2 नवम्बर की शाम तालाबों के तटों पर डूबते हुए सूर्य और तीन नवम्बर की सुबह को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.