छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

TOOLKIT मामले में भाजपा ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ बोला हल्ला - in Toolkit case BJP leaders and workers protest in the state

Toolkit case को लेकर भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत के बाद प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन का दौर चल रहा है. सोमवार को भी भाजपा ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी की मांग भी की.

in Toolkit case BJP leaders and workers protest in the state
टूलकिट पर सियासी टकराव

By

Published : May 24, 2021, 11:06 PM IST

रायपुर: टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ( Former CM Dr Raman Singh) ने पुलिस को अपना जवाब दे दिया है. सोमवार को रायपुर पुलिस के अधिकारी रमन सिंह के बंगले पहुंचे. जहां रमन सिंह ने सवालों का जवाब दिया. वहीं मामले को लेकर भाजपा ने सोमवार को एक बार फिर से पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी की मांग भी की. टूलकिट मामले को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सुबह 10 बजे विधायक बृजमोहन अग्रवाल, वरिष्ठ नेता राजेश मूणत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव सहाय (BJP state president Vishnudev Sahai) के साथ रायपुर के सिविल लाइन थाने गिरफ्तारी देने पहुंचे. सभी नेता बोलने की आजादी का सम्मान करो के बोर्ड हाथों में लिए सिविल लाइन थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे. इस दौरान आजादी का सम्मान करो का बोर्ड हाथों में लिए हुए थे. सभी अपनी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

टूलकिट पर सियासी टकराव

टूलकिट मामला: संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस, 26 मई को पूछताछ के लिए बुलाया


देश की छवि को बदनाम करने कांग्रेस ने रचा षड्यंत्र
भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मंडल ने आज प्रदेश कार्यालय मंत्री छगन मूंदड़ा के नेतृत्व में खम्हारडीह थाना पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान मूंदड़ा कार्यकर्ताओं के साथ थाने के सामने धरने पर बैठे रहे. प्रदेश कार्यालय मंत्री छगन मूंदड़ा ने बताया कि कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा.

टूलकिट विवाद: गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंचे रमन सिंह, पुलिस पूछताछ में ट्विटर एक्सेस देने से किया इनकार

भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार करे सरकार
जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि पुलिस के पास साइबर सेल है, और हम सभी कार्यकर्ताओं ने भी ट्वीट किया है. आप चेक करके जिन धाराओं के तहत पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर की है. उन्हीं धाराओं के तहत हम सब को भी गिरफ्तार करें. अन्यथा डॉ. रमन सिंह एवं नेताओं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details