रायपुर :डेयरी प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 2019 में सुनाल्को एक्सटेंशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आयुष अग्रवाल ने रायपुर के पंडरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि वे डेयरी प्रोजेक्ट के लिए सिंगापुर और दुबई की कंपनी से 25 करोड़ का लोन लेने के लिए पिता के साथ अहमदाबाद गए थे. जहां उनकी पहचान मुकेश पांडेय से हुई.
अहमदाबाद में मुकेश पांडे ने उनसे कुछ दस्तावेज लिए और डेयरी प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ का एक लोन अपने दोस्त गिरिराज सिंह की कंपनी पूरब पश्चिम कृषि प्राइवेट लिमिटेड से दिलाने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने आयुष अग्रवाल से 30 लाख रुपए बतौर इंश्योरेंस के रूप में मांगे.
लोन दिलाने के नाम पर प्रार्थी से बार-बार की जा रही थी पैसे की मांग
वहीं मुकेश ने होटल रमाडा का शेयर होल्डर बताकर अपने दोस्त गिरिराज सिंह से आयुष अग्रवाल को मिलवाया. जिसके बाद आयुष अग्रवाल ने 16 जनवरी 2018 को 20 लाख रुपए मुकेश पांडेय के खाते में जमा करवाएं. इसके बाद उन्होंने 25 जनवरी को दोबारा 10 लाख उसी खाते में मंगा. 10 लाख मांगने के बाद मुकेश पांडे ने आयुष को दिल्ली बुलाकर लोन स्वीकृत होने की बात कही और उसे 3 करोड़ के पहले इंस्टॉलमेंट का चेक दिया. साथ ही कहा कि अभी चेक नहीं लगेगा. जब वे डेट बताएंगे उसके बाद ही चेक लगाना होगा.