रायपुर: राजधानी रायपुर में ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां के राखी थाना क्षेत्र में शराब कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशनशिप (Cheating in name of getting distributionship of liquor company) दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी हुई है. आरोपियों ने साल 2018 से 2019 के बीच इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया. यह ठगी नागेश कौशिक और उसके दोस्त शिवकुमार चंद्राकर (Cheating with Nagesh Kaushik and Shivkumar Chandrakar) के साथ हुई है.
ये भी पढ़ें:रायपुर में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी, केस दर्ज
शिकायत पर पुलिस ने मेसर्स एसएसआर ग्रुप के निदेशक राजेंद्र कुमार शर्मा और जगजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़ित नागेश कुमार कौशिक सीएसपीडीसीएल में पंजीकृत ठेकेदार के रूप में विद्युत पोल (big fraud in raipur) लगाने का काम करते हैं. कौशिक ने अपने मित्र शिवकुमार के माध्यम से आरोपियों से मुलाकात की थी.