बिलासपुर: छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के ई-टेंडर को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. ई-टेंडर में पहले से लगे फर्म को अवैध तरीक से फायदा पहुंचाने का आरोप है. इस क्रम में कोर्ट ने निगम से जवाब मांगा है.
ई-टेंडर मामले में हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के ई-टेंडर मामले में अवैध तरीके से प्रकाशक को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा है.
छग पाठ्य पुस्तक निगम पर लगे आरोप,
इस संबंध में रायपुर की फर्म रामा ऑफसेट ने निगम के खिलाफ रिट याचिका दायर की है. फर्म ने आरोप लगाया है कि ई-टेंडर में जो पहले से प्रकाशन कर रहें हैं, वही फर्म टेंडर भर सकेंगे.
28 नवंबर को अगली सुनवाई
बता दें कि हाईकोर्ट में पूरे मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी. इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में होगी.